Tech news :- स्मार्टफोन निर्माता कंपनी अपने बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन रेडमी नारे 7 को लॉन्च करने वाली है। इस स्मार्टफोन का लोगों को बेसब्री से इंतजार है और यह कई सारे शानदार फीचर्स के साथ आएगा। इसके अलावा साउथ कोरिया की कंपनी सैमसंग भी अपने आगामी स्मार्टफोन गैलेक्सी M30 भी 27 फरवरी को लॉन्च होने वाला है। आज हम इन दोनों स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बात करने जा रहे हैं और जानते हैं कि इन दोनों में से कौनसा फोन अधिक बेहतर है।
गैलेक्सी M30 :- ये स्मार्टफोन 6.4 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आ सकता है और इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 होगा। प्रोसेसर की बात करें तो ये ऑक्टा कोर चिपसेट द्वारा संचालित होगा। फोन की रैम 4 जीबी और स्टोरेज 64 जीबी है। यह स्मार्टफोन एंड्राइड पाई 9.0 आधारित वन यूआई पर रन करेगा। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा जिनमे 13 और 5 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद होगा। फोन का फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल होगा। स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी होगी जो कि 18 वाट फास्टचार्जिंग तकनीक से लैस होगी।फोन की कीमत की बात करें तो ये एक मिड रेंज स्मार्टफोन होगा जो 15,000 रुपये के साथ लॉन्च हो सकता है।
रेडमी नोट 7 :- इस स्मार्टफोन में आपको 6.3 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी और इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 होगा। स्मार्टफोन मे क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 ऑक्टा कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा। फोन में ड्यूल रियर कैमरा होंगे जिनमे 48 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के 2 कैमरा होंगे और इसका फ्रंट कैमरा 13 मेगापिक्सल होगा। फोन की रैम 3 जीबी और इंटरनल स्टोरेज 32 जीबी होगा जिसे माइक्रोेएसडी कार्ड के माध्यम से 256 जीबी तक बढ़ाया भी जा सकता है।
फोन में 4000 एमएएच की बैटरी मिलेगी जो फास्टचार्जिंग से लैस होगी। कनेक्टिविटी ऑप्शंस की बात करें तो इसमें आपको डुअल बैंड, माइक्रो यूएसबी 2.0 टाइप सी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, ग्लोनास, वाई-फाई 802.11एसी, बीडीएस और फेस अनलॉक तथा फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद होंगे। इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत तकरीबन 10,300 रुपये हो सकती है।
फैसला :- स्मार्टफोन की स्क्रीन की बात करें तो इस मामले में गैलेक्सी M30 आगे है क्योकिं ये 6.4 इंच डिस्प्ले के साथ आएगा लेकिन दोनों फोन का आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 ही है। दोनों ही फोन ओक्टा कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित हैं। गैलेक्सी M30 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जबकि रेडमी नोट 7 में आपको ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा इसी इस क्षेत्र में भी गैलेक्सी M30 आगे है। गैलेक्सी M30 की बैटरी 5000mAh है जबकि रेडमी नोट 7 4000mAh बैटरी के साथ आएगा। लेकिन जहाँ तक कीमत की बात करें तो गैलेक्सी M30 की कीमत 15,000 रुपए तक होगी जानकी रेडमी नोट 7 की कीमत 10,300 हो सकती है। इसलिए रेडमी नोट 7 एक कम कीमत वाला विकल्प साबित होगा।
अगर आप लेटेस्ट सूचना अपडेट पाने के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े सकते हैं_
Comments
Post a Comment
Thanks For Reading Our Blog !