Tech news :- स्मार्टफोन निर्मंताओ के बीच लगातार चलती प्रतिस्पर्धा में कई बार लोगो के सामने अच्छे अच्छे विकल्प आ जाते है. जिससे स्मार्टफोन लेने वालो ग्राहकों का फायदा हो जाता है. कई बार कुछ कंपनियां इस हद तक ऑफर दे देती है जिससे ग्राहकों कई खुशी का ठिकाना ही नहीं रहता है.
अभी हाल में ही रेडमी नोट 5 के रिलीज होने के बाद सारे फोन कंपनियां अपने दाम को घटा रहे ताकि वह इसकी मुकाबला कर पाए। लेकिन इस मामले में honour का एक ऐसा phone है जिसकी कीमत बहुत कम है लेकिन Features के मामले में बहुत आगे है। इस फोन का नाम है honour 9 लाइट इतनी कम कीमत में इतने सारे फीचर्स के साथ आता है। लेकिन लोग आज बस भीड़ में रेडमी के पीछे भागते रहते जो कि इतनी कीमत ले रहा है। चलिए जानते हैं इसके फीचर्स और कीमत।
इस फोन में आपको फ्रंट में दो कैमरे और बैक में भी दो कैमरे दिए गए हैं, इस फोन में आपको मिलती है 3300 MaH की बैटरी। इस फोन में 3 GB की रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है
इस फोन की कीमत मात्र 10999 है लेकिन इस फोन के फ्रंट में 13+2 MP और बैक में भी यही दो कैमरे दिए गए हैं।
यह लेख इंटरनेट के माध्यम से लिया गया है कीमत वक्त के साथ घट - बढ़ सकता है
Comments
Post a Comment
Thanks For Reading Our Blog !