धमतरी: - दो अगस्त से खुलेंगे शहरी क्षेत्र के आंगनबाड़ी केन्द्र - जिले के शहरी क्षेत्रों के आंगनबाड़ी केन्द्र दो अगस्त से खोले जाएंगे. जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ने बताया कि पूर्व में शहरी क्षेत्र के आंगनबाड़ी केन्द्रों को एक अगस्त से संचालित करने के निर्देश थे, किन्तु उक्त दिवस को रविवार अवकाश होने के कारण उपरोक्त आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए अब शहरी क्षेत्र में स्थित आंगनबाड़ी केन्द्रों को दो अगस्त से खोले जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं.
धमतरी:- इग्नू की सत्रांत परीक्षा 3 से शुरू - इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय इग्नू सत्र जून 2021 की सत्रांत परीक्षा 3 अगस्त से प्रारंभ हो रही है, जो 9 सितम्बर तक संचालित होगी. इसमें शामिल होने के लिए परीक्षाथियों को अपने साथ इग्नू का प्रवेश परिचय पत्र एवं परीक्षा का प्रवेश पत्र अनिवार्यतः लाना है. इसके बिना उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं होगी. नोवल कोविड 19 महामारी के आलोक में इस परीक्षा में परीक्षा हॉल का सेनेटाईजेशन, परीक्षार्थी का थर्मल स्क्रीनिंग, फिजिकल डिस्टेशिंग 6 फीट की दूरी, मॉस्क लगाने तथा हेण्डवाशिंग पर ध्यान दिया जायेगा, परीक्षा के विस्तृत कार्यक्रम हेतु इग्नू अध्ययन केन्द्र कोड नंबर 3504 शासकीय पीजी
महाविद्यालय, धमतरी से संपर्क कर सकते है. यह जानकारी इग्नू समन्वयक डॉ. एके सिंह ने दी है.
Comments
Post a Comment
Thanks For Reading Our Blog !