Railway Recruitment 2021- रेलवे ने group -D के पदों के लिए जारी की नोटिफिकेशन 80 हजार से 90 हजार तक का मिलेगी प्रति माह सेलरी...
Railway Recruitment 2021:- रेलवे एक ऐसा जॉब है जो एक बार मिल गया तो आपकी तरक्की निश्चिंत है और रोजगार की उम्मीद में बैठे बेरोजगार हमारे इस सूचना पोर्टल citydmt.com पर एक बार जरूर विजिट करें जिसमें जॉब से नहीं होती जॉब सजेशन एजुकेशन न्यूज़ आदि सूचनाओं का प्रसारित किया जाता है
रेलवे रिक्रूटमेंट सेल, वेस्टर्न रेलवे ने स्पोर्ट्स कोटा के तहत ग्रुप सी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार 4 अगस्त 2021 से rrc-wr.com पर ऑनलाइन मोड के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 3 सितंबर 2021 है।
रेलवे रिक्रूटमेंट सेल द्वारा जारी नोटिफिकेशन rrc-wr.com के अनुसार पे मैट्रिक्स लेवल 4 पर चयनित उम्मीदवारों को 25500 रुपए से 81100 रुपए तक वेतनमान जारी किया जाएगा। वहीं पे मैट्रिक्स लेवल 5 के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 29200 रुपए से 92300 रुपए तक वेतनमान दिया जाएगा। वहीं पे मैट्रिक्स लेवल 2 पर चयनित उम्मीदवारों को 19900 से 63200 रुपए वेतनमान दिया जाएगा और पे मैट्रिक्स लेवल 3 पर चयनित उम्मीदवारों को 21700 से 69100 रुपए वेतनामान दिया जाएगा।
लेवल 4 और 5 पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास ओलंपिक खेलों (सीनियर कैटेगरी) में देश का प्रतिनिधित्व किया या विश्व कप (जूनियर / युवा / सीनियर वर्ग) / विश्व चैंपियनशिप (जूनियर / सीनियर श्रेणी) / एशियाई खेलों (सीनियर कैटेगरी) / राष्ट्रमंडल में कम से कम तीसरा स्थान प्राप्त किया हो। शैक्षिक योग्यता की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन rrc-wr.comदेखें ,
Read more - 12th pass government jobs कौन-कौन से हैं
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन ट्रायल, खेल उपलब्धियों, शैक्षिक योग्यता और मूल्यांकन पर आधारित होगी। ट्रायल में फिट पाए जाने वाले उम्मीदवारों पर ही अगले चरण के लिए विचार किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार 3 सितंबर 2021 को या उससे पहले ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन जमा कर सकते हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि उम्मीदवार आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन rrc-wr.com जरूर पढ़ लें उसके बाद आवेदन करें।
Comments
Post a Comment
Thanks For Reading Our Blog !