Samsung के पहले 5G स्मार्टफोन की कीमत का हुआ खुलासा, कीमत होगी इतनी,Samsung Smartphone,Samsung S10 X, Upcoming Smartphone'S....
Tech news :- हम बात करने वाले हैं सैमसंग के आगामी फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी एस10 एक्स के बारे में जिसे 20 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय मंच पर लॉन्च कर दिया जाएगा। यह कंपनी का पहला स्मार्टफोन होगा जो 5जी तकनीक से लैस होगा। कंपनी अपने इस फोन को सैमसंग एक्सनॉस 5100 5जी मॉडम से लैस करेगी। यही मॉडल फोन में 5जी सपोर्ट को इनेबल करेगा और फोन में 5जी स्पीड पर इंटरनेट चलाया जा सकेगा। आपको बता दे कि इस स्मार्टफोन की कीमत 1 लाख से ऊपर जाने वाली हैं यानी आपकी जेब पूरी तरह से खाली होने वाली हैं। यह सैमसंग फैंस को काफी महंगा पड़ने वाला हैं। तो चलिए इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में जान लेते हैं।
स्पेसिफिकेशन
फोन में 6.7 इंच की क्यूएचडी प्लस सुपर एमोएलिडी डिस्प्ले मिल जाती हैं जिसका आस्पेक्ट रेशियों 19.5:9 का हैं। इसके अलावा 12 जीबी की रैम ओर 1 टीबी की रोम दी जा सकती है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता हैं। फोन में 2.8GHz का ऑक्टाकोर प्रोसेसर मिल जाता हैं जो सैमसंग एक्सिनोस 9 ऑक्टा 9820 चिपसेट पर रन करता हैं।
फोटोग्राफी के लिए 16+13+12 मेगापिक्सल का ट्रीपल कैमरा दिया जा सकता हैं तो वही सेल्फी के लिए 12+5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद हैं। पॉवर बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी मिल जाती हैं। लीक के अनुसार इस हैंडसेट को €1,599 (लगभग 1,30,000 रुपए) में पेश किया जा सकता है।
Comments
Post a Comment
Thanks For Reading Our Blog !