SSC GD Constable - GD में इस प्रकार होगा चयन, प्रक्रिया इस प्रकार का है चयन प्रक्रिया लिखित exam में इतनी अभ्यर्थी को किया जाएगा चयन...........
India- रोजगार का इन्तजार कर रहे मित्रों के लिए गोल्डन मौका है, ये SSC GD दोस्तो, अगर आप नई jobs और vacancy के तलास में और govt jobs करना चाहते हैं , तो हमारे सूचना पोर्टल पर जरुर विजिट करें।
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की तरफ से जीडी कॉन्स्टेबल (GD Constable) के 25271 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इन पदों पर भर्तियों के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित एग्जाम, फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट्स के आधार पर किया जाएगा. जो अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में पास होंगे सिर्फ उन्हें ही फिजिकल टेस्ट के लिए बुलायाा जाएगा. ऐसे में अधिकतर अभ्यर्थी सोच रहे होंगे कि आखिर कितने लोगों को लिखित परीक्षा में सफल घोषित किया जाएगा. तो आइए हम बताते हैं यहां...
लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थी
आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक कर्मचारी चयन आयोग PET और PST के लिए लिखित परीक्षा में कुल 12 गुना अभ्यर्थियों को सफल घोषित कर सकता है. इस बार SSC ने कुल 25,271 पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं. इसके हिसाब से देखा जाए तो इस बार SSC कुल 3,03,252 अभ्यर्थियों को PET/PST के लिए बुला सकता है. हालांकि इस पर अंतिम फैसला रिजल्ट जारी करने के बाद लिया जाएगा.
इस प्रकार है चयन प्रक्रिया
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की तरफ से जीडी कॉन्स्टेबल (GD Constable) के पदों पर भर्तियों के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित एग्जाम, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट के बाद किया जाएगा. अधिक जानकारी अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं.
GD1 Constable भर्ती डिटेल्स
GD कांस्टेबल के 25,271 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इनमें 7545 पद BSF में, 8464 पद CISF में, 3806 पद SSB में, 1431 पद ITBP में, 3785 पद असम राइफल्स (AR) में और 240 पद SSF में हैं.
Comments
Post a Comment
Thanks For Reading Our Blog !