डिजिटल जनरेशन में ऑनलाइन हैकिंग अब काफी ज्यादा बढ़ गई है. ऐसे में अगर आप इन बातों पर भरोसा नहीं करते हैं तो आपको नुकसान हो सकता है और आपकी निजी जानकारी लीक हो सकती है.
![]() |
इन 4 बातों का रखें हमेशा ध्यान, |
जमाना अब पूरी तरह डिजिटल हो चुका है. छोटे से छोटे काम से लेकर बड़ा काम अब सबकुछ डिजिटली होने लगा है. लोगों को इससे फायदा तो पहुंचा है लेकिन कई ऐसे हैं जो हैकर्स की जाल में फंस चुके हैं. हैकर्स इन लोगों की जानकारी चुराकर बेच रहे हैं तो वहीं ब्लैकमेल कर मोटी रकम वसूल रहे हैं. इसमें आपका मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस और बैंक की जानकारी हो सकती है. तकरीबन 36 प्रतिशत भारतीय ऐसे हैं जो जिनको हैकर्स अब तक अलग अलग तरीकों से चूना लगा चुके हैं. इसमें कईयों की तो सोशल जानकारी भी चोरी हो चुकी है.
इसे भी पढ़े :-
ऑनलाइन जानकारी चोरी न हो इसलिए कई खास बातों का ध्यान रखा जाना चाहिए. इससे हैकर्स का अटैक विफल हो जाता और आप जाल में फंसने से बच जाते हैं. महाराष्ट्र साइबर के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल इन चीजों को लेकर कुछ गाइडलाइन्स जारी की है. इसमें तस्वीर के साथ स्टेप्स भी बताए गए हैं तो चलिए जानते हैं वो आखिर क्या हैं.
1. मोबाइल और इंटरनेट के लिए हमेशा अपना पर्सनल मोबाइल और लैपटॉप का ही इस्तेमाल करें.
2. ऑनलाइन कभी भी किसी फॉर्म को भरने से पहले उसकी पूरी जानकारी ले लें. वहीं पर्सनल इंफॉर्मेशन वाले फॉर्म को अच्छे से चेक करें.
3. हमेशा अपने पर्सनल डिवाइस से ही सोशल मीडिया अकाउंट में लॉगइन करें और हर सेशन के बाद उसे जरूरत लॉगआउट करें.
4. किसी भी लिंक, मेल, मैसेज या SMS पर बिना जानकारी के क्लिक न करें.
सभी अकाउंट्स पर टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन लगाकर रखें, हमेशा एक मजबूत और अलग पासवर्ड लगाएं, ऑनलाइन प्राइवेसी और सेफ्टी को देखते हुए फाइनेंशियल स्टेटमेंट्स पर ध्यान दें. हमेशा वेबसाइट को https के URL के साथ खोलें. इसकी मदद से आप फेक वेबसाइट्स और जानकारी चुराने वाले हैकर्स से बच सकते हैं.
हमेशा अपने अकाउंट्स पर नजर बनाए रखें. कभी भी कुछ गलत होने पर रिपोर्ट करें. इसके अलावा अगर आपकी पर्सनल जानकारी फिर भी कोई हैक करने की कोशिश करता है तो आप cybercrime.gov.in पोर्टल पर जाकर उसकी शिकायत कर सकते हैं. वहीं यूजर्स को यहां किसी भी साइबरक्राइम को रिपोर्ट करने के लिए 155260 नंबर डायल करना होगा.
इसे भी पढ़े :-
Massage (संदेश): दोस्तों उम्मीद करता हु आपको हमरा यह Hacker से बचने के टिप्स वाला पोस्ट पसंद आया होगा |और यदि आपको हमारे द्वारा दि गई जानकारी ठीक लगी हो और आपको इससे सही जानकारी मिली हो तो आप इसे अपने देस्तो को जरुर Share करे और इसी तरह के TechNews पढ़ने के लिये हमें जरुर फॉलो करे | हम आप के लिए Technology Fact News And Local News And New Job जैसे सभी जानकारी अपने इस Website -> www.citydmt.com पर लाते हैं |
Comments
Post a Comment
Thanks For Reading Our Blog !