इस दुनिया के किसी कोने में विरोधियों के द्वारा किसी मशहूर शख्सियत के मारे जाने की खबरें हमें अक्सर सुनने को मिलती है। इनमें से कोई सफल बिजनेसमैन, राजनेता या फिर लोकप्रिय अभिनेता होता है। हत्या के पीछे का कारण जलन, ईर्ष्या, राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता या फिर बदला में से कोई एक कारण होता है। जब ऐसी खबरें हमें सुनने को मिलती है तब समस्त जनमानस में डूब जाता है। आज हम दुनिया के 5 ऐसे मशहूर शख्सियतों के बारे में बताएंगे जिनकी हत्या जहर देकर कर दी गई थी।
1- किंम जोंग नम :- उत्तर कोरिया के तानाशाह किंग जोंग उन को तो आप जानते ही होंगे। उनके सौतेले भाई यानी किंम जोंग नम को 13 फरवरी 2017 को मलेशिया की कुआलालंपुर एयर रिपोर्ट पर दो महिलाओं ने जहर देकर उनकी हत्या कर दी थी। बाद में बताया गया कि उनकी हत्या एक रासायनिक पदार्थ जिसका नाम वीएक्स नर्व एजेंट था उसे देखकर उनकी हत्या की गई थी। उन दो महिलाओं को गिरफ्तार कर अभी उनके खिलाफ मलेशिया के एक कोर्ट में मुकदमा चल रहा है।
2- लाल बहादुर शास्त्री :- कुछ मौतें ऐसी होती हैं जो ताउम्र रहस्य बनी रहती है। भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की मौत भी ऐसा ही एक रहस्य है जिससे आज तक पर्दा नहीं उठ पाया है। लेकिन उनके परिवार वालों का कहना है
- 12th pass government jobs कौन-कौन से हैं
- Indian Navy Recruitment 2021: दसवीं पास कर सकते हैं इंडियन नेवी के इस पद के लिए आवेदन, 70 हजार मिलता है मासिक वेतन
- Railway Recruitment 2021- रेलवे ने group -D के पदों के लिए जारी की नोटिफिकेशन 80 हजार से 90 हजार तक का मिलेगी प्रति माह सेलरी
कि उनकी मौत जहर से हुई थी। परिवार वालों का शक जाहिर है क्योंकि उनकी मौत 11 जनवरी 1966 को ताशकंद में पाकिस्तान से समझौते के बाद हुई थी। इस पर अभी हाल में ही तथागत नाम से फ़िल्म आने वाली है जिसका ट्रेलर यूट्यूब पर उपलब्ध है।
3- एलेक्जेंडर लितविनेंको :- रूसी गुप्तचर एलेक्जेंडर लितविनेंको को साल 2006 में जब वह ब्रिटेन के एक अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे थे उसी दौरान रेडियोएक्टिव पदार्थ वाला जहर देकर उनकी हत्या कर दी गई थी। बाद में पता चला कि इस हत्या के पीछे रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का हाथ है।
4- सुनंदा पुष्कर :- सुनंदा पुष्कर की मौत कैसे हुई थी इससे पर्दा काफी दिनों के बाद उठा था। आपको बता दें स्वर्गीय सुनंदा पुष्कर पूर्व केंद्र मंत्री शशि थरूर की पत्नी थे। सुनंदा पुष्कर की हत्या पोलोनियम नाम के जहर देकर कर दी गई थी। बाद में मेडिकल रिपोर्ट में पता चला कि जहर उनके शरीर के अंदर मुंह के रास्ते पहुंचा था।
5- ह्यूगो शावेज :- ह्यूगो शावेज की मौत जिस समय हुई थी उस समय वह वेनेजुएला के राष्ट्रपति थे। उनकी मौत कैंसर बीमारी के कारण हुई थी। लेकिन कहते हैं उन्हें कॉफी में जहर मिला कर दिया गया था जिसके बाद उन्हें कैंसर हुआ और कैंसर मौत का कारण बना।
Comments
Post a Comment
Thanks For Reading Our Blog !