अब बिना थाने जाए कहीं से भी एफआईआर दर्ज हो सकगी। आपको इसके लिए थाने जाने की जरूरत नहीं होगी। मध्यप्रदेश पुलिस ने ई-एफआईआर सुविधा की शुरुआत की है। इसका ट्रायल किया गया है। इस सुविधा का उद्देश्य ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करने में
![]() |
देश में पहली बार मोबाइल से एफआईआर.... |
पहली ऑनलाइन एफआईआर छतरपुर में दर्ज की गई है। इसके लिए में कुछ आसान कदम उठाने होंगे। सबसे पहले आपको एमपी पुलिस की वेबसाइट पर जाना होगा। इसमें होमपेज के राइट साइड “ई-एफआईआर" ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। zen.mppolice.gov.in पर जाकर भी “ई- एफआईआर" ऑप्शन पर सीधे पहुंच सकते हैं। यहां ई- एफआईआर का पेज खुलेगा। इसमें अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर आदि जानकारी डालकर लॉगिन आईडी बनानी होगी। पासवर्ड जनरेट होगा।
देख सकते हैं शिकायत का स्टेटस
इसके लिए आपको वेबसाइट mppolice.gov.in पर जाना होगा । होमपेज पर "e-FIR" पर क्लिक करें। होमपेज पर Login बटन पर क्लिक करना होगा । यूजरनेम और पासवर्ड और Captcha कोड भरकर लॉगइन करना होगा । अब सिटीजन डैशबोर्ड खुल जाएगा। इसके बाद FIR पर क्लिक करें। एप्लिकेशन नंबर, जिला, पुलिस स्टेशन और साल रेत दर्ज कर, Submit बटन पर का भी क्लिक करें। अब आपको में शिकायती FIR का Status सामने का उपयोग वाहन स्क्रीन पर दिख,
Comments
Post a Comment
Thanks For Reading Our Blog !