Raksha Bandhan 2021: रक्षाबंधन पर इस भाई ने दिया आपने बहनों को अनोखा उपहार

इस भाई ने जीपीएस वॉइस टेक्नोलॉजी से रिलायंस स्मार्ट वीमन सेफ्टी राखी बनाई हैं, जो उनकी गैरमौजूदगी में करेगी मदद । भाई की बनाई है राखी बहनों की करेगी सुरक्षा।


Raksha Bandhan 2021


अभिषेक गुप्ता मेरठ के  इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र हैं। उनकी दो बहने हैं। राखी के त्यौहार पर बहनों को उन पर गर्व महसूस हो रहा है। अभिषेक ने आई टी इंजीनियरिंग कॉलेज के आईडिया इनोवेशन लैब में स्मार्ट विमेन सेफ्टी राखी बनाई है। यह मुसीबत में बहनों की मदद के लिए लोकेशन के हिसाब से पुलिस वा भाई को कॉल करनेेे में सक्षम है। भाई के हाथ में बंधी राखी में रिसीवर होगा वही जीपीएस ट्रांसमीटर जो ब्रेसलेट के रूप में बहन के हाथोंं में होगा दोनों डिवाइस रेडियो फ्रिरीक्वेंसी और जीएसएम नेटवर्क के माध्यम से एक दूसरे से जुड़े होते हैं।


ऐसे मदद करेगी स्मार्ट राखी .

भाई के हाथ में बांधी राखी में रेडियो रिसीवर होता है । मुसीबत में होने पर भाई के हाथ में बंधी राखी में एक वाइब्रेशन क्रिएट होगा यह बहन की मुसीबत में पुकारने या बटन को दबाने पर लोकेशन के साथ संकेत देता है। साथ ही पुलिस को भी लोकेशन के साथ कॉल करता है। 

इस तरह किसी भी प्रकार की बहनों को मुसीबत होने पर उसके लोकेशन पर पहुंचा जा सकता है। और आसानी से किसी भी समस्या से बचने की में मदद मिल सकता है। और यह लोकेशन पुलिस के साथ भी शेयर होता है जिससे पुलिस को भी उस लोकेशन पर पहुंचने में आसानी हो जाती है। इस तरह अपनी बहनों की सुरक्षा हो सकती है।



Massage (संदेश):  दोस्तों उम्मीद करता हु आपको हमरा यह वाला पोस्ट पसंद आया होगा |और यदि आपको हमारे द्वारा दि गई जानकारी ठीक लगी हो और आपको इससे सही जानकारी मिली हो तो आप इसे अपने देस्तो को जरुर Share करे और इसी तरह के TechNews पढ़ने के लिये हमें जरुर फॉलो करे | हम आप के लिए Technology Fact News And Local News And New Job जैसे सभी जानकारी अपने इस Website -> www.citydmt.com पर लाते हैं |

Comments