जानिए Upsc की तैयारी कैसे करें

जानिए

जानिए Upsc की तैयारी कैसे करें
जानिए Upsc की तैयारी कैसे करें


    UPSC की तैयारी कैसे करें >>>>>

  (For beginners: Start 1 Year before Pre Exam)

    How to Start ? कैसे तैयारी प्रारम्भ करें ?

     Follow these Steps (For first 3 months):

      1) सबसे पहले पिछले साल के Pre और Mains के पेपर देखें बिना किसी तैयारी के प्रश्नों को हल करने का प्रयत्न करें ।

    ** उसके बाद सभी प्रश्नों को Internet, किताबों के माध्यम से उत्तर ढूँढने का प्रयास (Reverse Engineering) अगर आप को यह करने में मजा आ रहा है तो आप इस परीक्षा के लिए तैयार हैं।

    2) Selection of Optional (वैकल्पिक विषय का चुनाव)

    ** इस कार्य के लिए 1 माह का समय दें और अच्छी तरीके से जांच परखकर विषय चुनें!

   ** ध्यान देने लायक बिन्दु

   i) विषय Scoring होना चाहिए।

    ii) पड़ने में आसान है या नहीं

    iii) आपका व्यक्तिगत रूझान विषय के प्रति


जानिए Upsc की तैयारी कैसे करें
जानिए Upsc की तैयारी कैसे करें



    ** कैसे चुनें:

    i) Selected या परीक्षा देने वाले लोगों से Discuss करके

    ii) You Tube पर Toppers के Videos देखकर

    ii) विषय का Syllabus और प्रश्न पत्र देखकर

    iv) विषय की कुछ किताबें पढ़कर यह देखें कि आपको रूचि आ रही है कि नहीं ।

3 ) इन शुरू के तीन महीनों में ही News Paper Reading की आदत विकसित करें।

    ** 1 Hour daily Fix करें और इतने में ही जितना हो सके अखबार पढ़ डालें। शुरू में एक दो ही पेज पढ़ पाएंगे पर निराश न हों शुरूआत में वक्त लगता है।

   ** धीरे-धीरे शुरू के तीन महीने का अन्त आने तक आप यह पाएंगे की आपकी अखबार पढ़ने की क्षमता बढ़ रही है और आप स्वतः ही समझ ' रहे हैं कि क्या नहीं पढ़ना है और क्या परीक्षा के लिए आवश्यक है। परन्तु याद रखें एक घण्टे में अधिक समय किसी हाल में मत दें, जितना हो सके उसी एक घण्टे में पढ़ें

    4) इन्हीं तीन महीनों में आप RSTV Channel You Tube पर देख सकते हैं। यह आपकी TV Channel है और आप प्रतिदिन 2-3 घण्टे इस पर मुख्यतः तीन Programme देखने में दे सकते हैं ।

   i) Policy Watch Economics के लिए |

    ii) India and World International affairs के लिए ।

   iii) Big Picture National Issues के लिए ।

   5) Common Sence विकसित करना

  ** रोजमर्रा की चीजों से सदैव कुछ न कुछ सीखें |

  ** यदि फिल्म भी देख रहे हों और कुछ सामान्य ज्ञान की बात पता चले तो उसे ध्यान में रखें 

   ** एक- दो लोगों को साथ में लें और पढ़ी हुई चीजों की परिचर्चा अवश्य करें। (Group Study और से कम समय में ज्यादा चीजे पढ़ी और रखी जा सकती है।)

    6 ) विभिन्न विषयों का बुनियादी ज्ञान 

  ** इन्ही तीन महीनों में आपको अपने Basics मजबूत करने होंगे

 ** कुछ पुस्तकें :

   1) Laxmikant की Indian Policy

   2) History Spectrum (Modern India)

6, 7, 11, 12 की नई एवं पुरानी NCERT Book Ancient, Medieval History के लिए |

   3) 'Indian Culture के लिए Nitin Singhania की किताब 

    4) Economics Mrunal.org Website पर Videos देखें Economics के

5) Environment के लिए Shankar IAS की किताब ।

6) Geography

  ** Mrunal.org पर उपलब्ध Video

  ** 11, 12 की NCERT की पुस्तक

  ** Map Practic के लिए Book Prem Patel और Study. Group Atlant

   सुनिश्चित करें कि ऊपर बताए सारे काम आपने शुरूआती तीन महीनों में पूरे कर लिए हो ।


7) 4th Month से क्या करना है ? :

   1 ) अब तक आपने अपना वैकल्पिक विषय चुन लिया होगा। अतः प्रतिदिन उसके Paper 1, 2 के लिए कुल 4-5 घण्टे लगाएं।

  2) मुख्य परीक्षा में सामान्य ज्ञान की तैयारी ।

    ** पिछले वर्षों के GS Mains के पेपर और GS के चारो पेपर का

  ** Syllabus के हर Topic को दिमाग में रखें और कुछ भी पढ़ते समय उन Topic से Link करने का प्रयत्न करें ।

  ** अखबार पढ़ने के साथ-साथ हर GS पेपर के लिए एक Folder बनाएँ जिसमें लिखकर या Paper Cutting को डाले विषय के अनुसार ।

   ** इस Folder में पड़ी वस्तुओं को हर रविवार अच्छे से Revise करें और अनावश्यक चीजें हटाते चलें जिससे आपके Notes संक्षिप्त होते रहें ।

  ** Answer Writing - Vision IAS की Website पर जाकर Topper Answer T IAS Baba, Insights of India दो Website हैं जहां बहुत से लोग उत्तर लिखते हैं और एक दूसरे को Feedback देते हैं। इसका प्रयोग कर सकते हैं।

  ** Optional (वैकल्पिक) विषय के भी Previous Year Paper देखकर इसी प्रकार उनके Answers लिखें ।

    i) कुल मिलाकर 4-5 उत्तर प्रतिदिन लिखें ।

   ii) प्रति उत्तर 6-7 Minute लगाएं।




Comments