कुरुक्षेत्र की युवती ने करियर की उड़ान के देखे थे सपने, ठगों ने यूं कर दिए चकनाचूर

कुरुक्षेत्र  -  लाडवा थाना पुलिस के अंतर्गत नौकरी दिलवाने के नाम पर तीन लोगों ने एक युवती के साथ धोखाधड़ी की। आरोपितों ने युवती से इंडिगो एयरलाइन कंपनी में नौकरी दिलवाने का झांसा देकर 95 हजार रुपये ठग लिए। आरोपित युवती से एक लाख रुपये की और डिमांड कर रहे थे। पैसे न देने पर आरोपितों ने अपने मोबाइल नंबर ब्लाक कर दिए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। 



लाडवा निवासी निशा ने लाडवा थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि 28 मार्च को राहुल शर्मा ने उसे फोन कर कहा कि वह उसकी नौकरी लगवा देगा। इंडिगो एयरलाइन कंपनी में उसके पास दो वेकेंसी हैं। दो अप्रैल को आशीष डोबाल नाम के व्यक्ति से उसका इंटरव्यू कराया गया। इंटरव्यू के बाद ई-मेल से उसे झूठा आफर लेटर भिजवाया गया। यह आफर लेटर इंडिगो एयरलाइन भर्ती का था। राहुल शर्मा ने उसने 95 हजार 500 रुपये की मांग की। जिसमें 50 हजार रुपये सिक्योरिटी मनी, 30 हजार रुपये इंश्योरेंस व 15 हजार 500 रुपये मेडिकल फीस बताई गई। यह पैसे जमा कराने के लिए मोहित निगम के नाम का खाता नंबर दिया गया।

एक लाख न दिए को आफर लेटर कैंसिल किया

यह पैसे जमा कराने के बाद उससे एक लाख रुपये की और डिमांड की गई। आरोपित राहुल शर्मा ने उसे बताया कि यह फीस यूनिफार्म व मेडिकल फीस के लिए है। जब उसने पैसे देने से इन्कार कर दिया तो उसे गालियां दीं। आफर लेटर कैंसल कर दिया। पैसे लेने के बाद आरोपितों ने उसे नजरअंदाज करना शुरू कर दिया। जब उसने अपने पैसे वापस मांगे तो राहुल शर्मा, मोहित निगम व आशीष डोबाल ने उसका फोन नंबर ब्लाक कर दिया। 

7 जुलाई को आखिरी बात हुई बात, बोला- नहीं लौटाऊंगा पैसे

शिकायतकर्ता के मुताबिक, सात जुलाई को उसकी राहुल शर्मा से आखिरी बात हुई थी। राहुल शर्मा ने उसे धमकी दी कि वह कोई रिफंड नहीं देगा। शिकायतकर्ता का आरोप है कि यह सब राहुल शर्मा व उसके साथियों ने पैसे ठगने के मकसद से किया है। जांच अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



Comments