मात्र 400 रुपये के पेट्रोल में दिल्ली से केदारनाथ पहुंचा देगी ये बाइक, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक पूरी डिटेल
अगर आप बाइक से लंबी यात्रा करने के शौकीन हैं और खरीदना चाहते हैं एक दमदार माइलेज वाली बाइक । लेकिन बाजार में मौजूद इन बाइकों की लंबी रेंज में से अपने लिए नहीं चुन पा रहे हैं सही विकल्प।
तो आज हम यहां उस बाइक के बारे में बता रहे हैं जो न सिर्फ आपके बजट में आएगी बल्कि आपको महज 400 रुपये के पेट्रोल पर दिल्ली से केदारनाथ पहुंचा सकती है।
हम बात कर रहे हैं देश की प्रमुख टू-व्हीलर निर्माता कंपनी बजाज की बेस्ट सेलिंग बाइक बजाज सीटी 100 के बारे में। ये बाइक अपनी माइलेज और कीमत के चलते पूरे देश में पसंद की जाती है।
अपने इन फीचर्स के दम पर उसने माइलेज सेगमेंट में अपनी मजबूत पकड़ बना रखी है। इसलिए हम बताने जा रहे हैं इस बाइक की कीमत, फीचर्स माइलेज और स्पेसिफिकेशन के साथ दिल्ली से केदारनाथ तक बहुत सस्ते में जाने का पूरा उपाय।
बजाज सीटी 100 बाइक को कंपनी ने दो वेरिएंट में लॉन्च किया है। जिसमें पहला वेरिएंट ईएस एलॉय और दूसरा वेरिएंट केएस एलॉय है। इस बाइक में सिंगल सिलेंडर वाला 102 सीसी का इंजन दिया गया है।
यह इंजन 7.9 पीएस की पावर और 8.34 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंज के साथ कंपनी ने 4 स्पीड गियरबॉक्स दिया है।
बाइक के फीचर्स की बात की जाए तो कंपनी ने इसमें 10.5 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया है जो इसकी माइलेज के हिसाब से लंबी दूरी तय करने के लिए काफी सहायक होता है
मॉडल में 52,832 रुपये हो जाती है। अब जानिए इस बाइक से बहुत सस्ते में दिल्ली से केदारनाथ जाने का पूरा प्लान। दिल्ली के केदारनाथ धाम की दूरी 295 किलोमीटर है।
इस बाइक की माइलेज 90 किलोमीटर प्रति लीटर है। यानी कि अगर आप इसमें 4 लीटर यानी 400 रुपये का तेल भरवाते हैं तो ये बाइक आपको दिल्ली से केदारनाथ ले जा सकती है। केदारनाथ पहुंचने के बाद भी इस बाइक में इतना तेल बचेगा कि आप उससे आगे 50 किलोमीटर और जा सकते हैं।
Comments
Post a Comment
Thanks For Reading Our Blog !