Tech news - भारी कर्ज में डूबी देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया पर बंद होने का खतरा मंडरा रहा है कंपनी पर 1.90 लाख करोड़ रुपये का कर्ज है और पूंजी जुटाने की उसकी योजनाएं परवान नहीं चढ़ रही है। कंपनी बंद हुई तो उसके 27 करोड़ सब्सक्राइबर्स की मुश्किलें बढ़ सकती है। इस बीच
![]() |
ऐसे बचेगा वोडाफोन - आइडिया का वजूद |
मेष- युवाओं को बेहतर सफलता
मिलेगी, श्रम एवं प्रयत्न से लाभ होगा, अनावश्यक विवादों को टालें, वाणी में संतुलन बना रहेगा.
एनालिस्ट्स का कहना है कि वोडाफोन आइडिया को अपना वजूद बचाने के लिए प्रीपेड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए टैरिफ तत्काल बढ़ोतरी करनी चाहिए।
![]() |
ऐसे बचेगा वोडाफोन - आइडिया का वजूद |
एनालिस्ट्स का कहना है कि वोडाफोन आइडिया के रेवेन्यू में 50 से 80 फीसदी हिस्सा प्रौ स्मार्टफोन यूजर्स सेगमेंट का है। इससे कंपनी के एवरेज रेवेन्यू पर यूजर में बढ़ोतरी होगी, कैश बढ़ेगा और गिरती हुई मार्केट हिस्सेदारी पर लगाम लगेगी। कंपनी ने हाल में कॉरपोरेट यूजर्स के बेस के लिए बेस प्रीपैड टैरिफ और पोस्टपेड प्लान्स के टैरिफ में बढ़ोतरी की थी लेकिन इससे एवरेज रेवेन्यू पर यूजर में मामूली बढ़ोतरी होगी.
वृषभ कार्यक्षेत्र में विपरीत हालात का सामना करना पड़ेगा, नई जिम्मेदारी से आप परेशान हो सकते हैं, नवीन निर्माण कार्य में प्रगति होगी.
टैरिफ बढ़ाने की जरूरत
एनालिस्ट्स ने कहा कि कहा कि वोडाफोन आइडिया ने कुछ प्लान्स के लिए टैरिफ बढ़ाया है लेकिन एवरेज रेवेन्यू पर यूजर में उल्लेखनीय सुधार के लिए उसे प्रीपेड 4जी कस्टमर्स के लिए टैरिफ बढ़ाने की जरूरत है। कंपनी ने हाल में 14 सर्किल में प्रीपेड यूजर्स के लिए एंट्री लेवल प्लान 61 फीसदी बढ़ाकर 79 रुपये कर दिया था। अब कंपनी इसे पूरे देश में लागू करने की तैयारी में है। साथ ही कंपनी ने कॉरपोरेट यूजर्स के लिए बेस पोस्टपैड रेट बढ़ाकर 299 रुपये कर दिया है हालांकि इंडस्ट्री के जानकारों का कहना है कि 4जी यूजर्स के लिए प्रीपेड टैरिफ में बढ़ोतरी करना आसान नहीं होगा। इसकी वजह यह है कि उसकी करीबी प्रतिद्वंद्वी भारती एयरटेल पहले ही इस तरह का कदम उठाने की संभावना से इनकार कर चुकी है.
एवरेज रेवेन्यू पर यूजर में गिरावट
जून तिमाही में वोडाफोन आइडिया को 1.2 करोड़ से अधिक कस्टमर्स से हाथ धोना पड़ा है। अभी कंपनी नेटवर्क पर पूंजी खर्च बढ़ाने और 4जी कवरेज में करने की स्थिति में नहीं है। हालांकि का कहना है कि कंपनी को श टर्म में टैरिफ में भारी बढ़ोतरी करने की जरूरत है.
Comments
Post a Comment
Thanks For Reading Our Blog !