Chhattisgarh कार्यालय, जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग जिला – कोरिया (छ.ग)

Chhattisgarh कार्यालय, जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग जिला – कोरिया द्वारा इस विज्ञापन के तहत लिए महिलाओं के लिए तीन पोस्ट निकाले गए हैं जिसका चयन “वॉक इन इन्टरव्यू” इंटरव्यू के माध्यम से होगा

विवरण निम्नानुसार है:-


पद नाम पद संख्या निर्धारित सेवा शुल्क अधिकतम आयु सीमा

केन्द्र प्रशासक 01 ( मुक्त महिला) 25000/- प्रति माह 55वर्ष

केस वर्कर 02 (मुक्त महिला) 15000/- प्रति माह 45वर्षे

उक्त पद के लिए अनिवार्य शैक्षणिक अनिवार्य अनुभव निम्नानुसार होगी:-


कम से कम 5 साल के अनुभव के साथ सामाजिक कार्य में कानून की डिग्री / परास्नातक (law degree/masters)


आवेदन पत्र जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग जिला कोरिया, छ.ग को अंतिम तिथि 25.08.21कार्यालयीन समय 5:30. बजे तक प्रस्तुत करना होगा।


विज्ञापन की विस्तृत जानकारी कलेक्टर कार्यालय एवं जिला कार्यालय नहिला एवं बाल विकास विभाग जिला कोरिया के सूचना पटल एवं देवसाईट www.cgstate.gov.inwww.korea. gov.in पर देखी जा सकती है।





Comments