दुनिया में जब आया ये नन्हा मेहमान, तो हाथ में थामे था अपनी ही मौत का सामान, देखिए वायरल फोटोज.

टेक्नोलॉजी ने इंसान को जितनी राहतें दी है उतनी ही मुसीबतें भी खड़ी की हैं. लेकिन एक महिला के लिए टेक्नोलॉजी की गलती ही वरदान बन गई. जी ये मामला हैरान करता है, साथ-साथ इस खबर को पढ़कर आप खुश भी हो जाएंगे. गौरतलब है कि ये किस्सा 2017 का है लेकिन बच्चे की तस्वीरें अब भी वायरल हो रही हैं.

दुनिया में जब आया ये नन्हा मेहमान, तो हाथ में थामे था अपनी ही मौत का सामान, देखिए वायरल फोटोज.

दरअसल अमेरिका के टेक्सास की रहने वाली लूसी हेलन कभी भी बच्चे नहीं चाहती थीं. इसके लिए उसने टेक्नोलॉजी का सहारा लेना उचित समझा और गर्भनिरोधक डिवाइस कॉपर टी का उपयोग किया. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. कॉपर टी रखवाने के करीब 4 महीने बाद वो प्रेग्नेंट हो गई और फिर उसने एक खूबसूरत से बच्चे को जन्म दिया. हैरानी की बात यह कि जब बच्चे का जन्म हुआ तो उसके हाथ में उसकी मौत का सामान, याने गर्भनिरोधक डिवाइस पकड़ी हुई थी.

दुनिया में जब आया ये नन्हा मेहमान, तो हाथ में थामे था अपनी ही मौत का सामान, देखिए वायरल फोटोज.

डॉक्टरों के मुताबिक, बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है और उसका वजन भी बाकी बच्चों की तुलना में ज्यादा है. इंटरव्यू के दौरान लूसी कहती हैं कि इस बच्चे को हमने प्लान नहीं किया था, लेकिन इसके जन्म की उन्हें असीम खुशी है. पहले कभी खुद को इतना खुशनसीब महसूस नहीं किया.

दुनिया में जब आया ये नन्हा मेहमान, तो हाथ में थामे था अपनी ही मौत का सामान, देखिए वायरल फोटोज.

लूसी ने फोटो शेयर की है, जिसका कैप्शन है “Mirena Fail!” बच्चे की ये फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. इस फोटो को अबतक 70 हजार लोग शेयर कर चुके हैं.

Comments