Dhamtari news - जिले के रुद्री बैराज से मुख्य नहर में सिंचाई के लिए छोड़ा गया, छत्तीसगढ़ धमतरी लगातार भीषण गर्मी और बारिश ना होने के कारण खेत खलियान सूखते जा रहे हैं और सिंचाई के लिए पानी की कमी पड़ती जा रही है, धमतरी जिले में देखा गया है कि यहां पर बारिश की काफी कमी के कारण सिंचाई के लिए पानी ही नहीं है खेत सूखते जा रहे हैं और दरार पढ़ते जा रहे हैं जिसे देखते हुए किसानों ने सिंचाई के लिए पानी के मांग की ! मंगलवार को रुद्री बैराज से मुख्य नहर में सिंचाई के लिए पानी को छोड़ा गया,
 |
https://www.citydmt.com/ |
Comments
Post a Comment
Thanks For Reading Our Blog !