Dhamtari news-कार-बाइक आमने सामने भिड़ी, दो युवकों की मौत....


Dhamtari news- भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. कार और बाइक में आमने सामने टक्कर होने से हादसा हुआ है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि सोमवार की दोपहर यह भयानक हादसा बालोदगहन पुलिया के पास हुआ. जब कार क्रमांक ओडी 02 एएम 2432 धमतरी की ओर से चारामा की ओर जा रही थी. वहीं बाइक क्रमांक सीजी 04 एजे 4198 में सवार होकर दो युवक चारामा की ओर से आ रहे थे, बालोदगहन पुलिया के पास दोनो गाड़ी आमने सामने भिड़ गई टक्कर इतनी जबरदस्त थी, कि

बाइक सवार एक युवक कार के बोनट से होता हुआ कांच से जाकर टकरा गया वहीं दूसरा युवक दूर सड़क में फेंका गया था, हादसे में दोनो की मौके पर ही मौत हो गई थी, ईधर सूचना पर मौके में गुरुर पुलिस और धमतरी यातायात पुलिस पहुंच गई थी. गुरुर थाना प्रभारी दिलेश्वर चंद्रवंशी ने बताया कि कार और बाइक में जोरदार टक्कर होने से दो युवकों की मौत हो गई है. युवको की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है, मगर युवक धमतरी के ग्राम अर्जुनी तेलिनसत्ती के बताये जा रहे है, जिसकी तस्दीक की जा रही है.

Comments