Dhamtari news - स्वतंत्रता दिवस और मोहर्रम के अवसर पर शुष्क दिवस घोषित...


Dhamtari- कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी पी. एस. एल्मा ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को तथा मोहर्रम के अवसर अवसर पर 19 अगस्त को शुष्क दिवस घोषित किया है। जारी आदेश के अनुसार उक्त तिथियों को जिले की सभी देशी/विदेशी मदिरा दुकानें, एफएल-3 बार, एफएल-4क एवं भाण्डागार को बंद रहेंगे। साथ ही उक्त दिवसों में सभी प्रकार की मदिरा की बिक्री पर रोक लगाने की कार्रवाई करने के निर्देश

जिला आबकारी अधिकारी को दिए हैं।


अगर आप भी  jobs news, education news, tech news jobs suggest, Dhamtari news पड़ने के शौकीन है तो स्वागत है आपका हमारे पोर्टल CityDmt.com पर. यह पोर्टल एक स्टार्टअप पोर्टल है. jobs news, education news, tech news से जुड़े आर्टिकल हिन्दी भाषा में लाते रहेंगे, 



Comments