SSC CGL और UPSSSC PET एग्जाम एक ही दिन, छात्र परेशान, सोनू सूद से लगाई मदद की गुहार

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) 2020 एग्जाम और अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) मंगलवार को एक दिन पड़ने से हजारों प्रतियोगी छात्र परेशान हैं। 

परीक्षा टालने के लिए ट्वीटर पर अभियान भी चला रहे हैं। एसएससी सीजीएल और पीईटी के एक प्रतियोगी ने तो ट्वीटर पर अभिनेता सोनू सूद को टैग कर परीक्षा टलवाने की गुहार लगाई है।

एसएससी की ओर से 13, 16, 17, 18, 20, 23 व 24 अगस्त को मध्य क्षेत्र के 71 केंद्रों पर सीजीएल की ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जा रही है जिसमें 4.65 लाख पंजीकृत हैं। अंतिम दिन यानि 24 अगस्त को पीईटी में पड़ गई है। तमाम छात्र दोनों परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं।

अभ्यर्थी आशुतोष मौर्य का कहना है कि अधीनस्थ चयन आयोग को परीक्षा तिथि तय करने से पहले दूसरी परीक्षाओं के बारे में जानकारी कर लेनी चाहिए थी। एक अन्य छात्र सिकंदर भी एक ही दिन दोनों परीक्षा पड़ने से परेशान हैं।

उनका कहना है कि कोरोना काल काफी अवसाद भरा रहा। अब कुछ भर्ती की उम्मीद जगी है तो इस तरह की समस्या परेशान कर रही है।






Comments