ये है दुनिया के सबसे महंगे जूते जानिये किसने बनाये और क्या है किमतThis is the world's most expensive shoes, know who made it and what is its cost
दुबई की एक जूते बनाने वाली कंपनी का दावा है कि उसने दुनिया के सबसे महंगे जूते यानी स्टिलेटोज़ बनाये है।
"इस कपंनी का नाम है - "जाडा दुबई" ! कम्पनी ने सोने, सिल्क और हीरो से बने इन सैंडल को "पैशन ज्वैलर्स" की मदद से बनाया है।
इनको बनाने मे नौ महीने लगे हैं। इन सैंडलों की कीमत 17 मिलियन डॉलर बताई गई है. यानी भारतीय रुपये में इसकी कीमत 1,23,36,98,500 (1 अरब 23 करोड़ 36 लाख 98 हज़ार 500 रुपये (123 करोड़ से ज़्यादा) होगी. डिज़ाइन हाउस ने 26 सितंबर को एक प्रदर्शनी मे ये जूते दुनिया को दिखाये. इन स्टिलेटोज़ में जड़ा सबसे बड़ा हीरा 15 कैरेट डी-आकार का है।
एक्जीक्यूटिव "हेमनी करमचंदानी" जिसने अल्ट्रा-लक्जरी जूते की श्रृंखला बनाई ने कहा, "भविष्य में, हम कस्टम डिज़ाइन करेंगे और नयी डिमांड के अनुरूप जूते बनाये जायेंगे! केवल हीरे नही बल्कि रूबी और नीलमणि, के भी जूते बनाये जायेंगे।
Comments
Post a Comment
Thanks For Reading Our Blog !