Jobs suggest- हेलो दोस्तों आज में आप को 6 Top high salary jobs के बारे में बताउँगा जिसको के लिए एक से दो साल का coruse कम्पलिट करना होता है, दोस्तों यह कोर्स आप दसवीं के बाद भी कर सकते हो और 12वीं के बाद ही कर सकते हो इन कोर्सों को करने से आप 25000 से 100000 तक की सैलरी पा सकते हो वो भी बहुत ही कम समय में तो चलिए कौन-कौन से कोर्स है जान लेते हैं
1.Electrician jobs -
दोस्तों आज के बिजली से चलने वाली वस्तुओं की संख्या बढ़ती जा रही है इसलिए Electrician की मांग भी मार्केट में बढ़ रही है दोस्तों दसवीं के बाद 2 साल का आईटीआई का Electrician का कोर्स कर आप Electrician बन जाओगे , इस कोर्स के अंतर्गत सिखाया जाता है कि घरेलू वायरिंग कैसे किया जाए जाता है और ट्रांसफार्मर कैसे काम करता है आदि के बारे में जानकारी दिया जाता है
2.Inside wireman jobs -
दोस्तों Inside wireman का काम एक इलेक्ट्रीशियन से काई अलग होता है, यह काम जमीन के अंदर वायर को इंस्टॉल करना साथ ही जो हाईवे पर जो लाइट होती है, उन्हें भी फिक्स करने का काम करते हैं, और इसके साथ - साथ घर के लाइट मॉल की लाइट आदि का वायरिंग करता है, यह काम एक का Inside wireman होता है दोस्तों आईटीआई का यह 2 साल का कोर्स को कंप्लीट कर यह जॉब कर सकते हो यह कोर्स को 2 साल कर दो साल का एक्सपीरियंस लेने के बाद 25000 से 70000 तक की सैलरी हो सकती है,
3.Plumber jobs -
दोस्तों एक Plumber का काम सबसे ज्यादा पानी से संबंधित होता है, दोस्तों बड़े-बड़े नदियों से शहरों तक पानी पहुंचाना और शहरों से पानी घर में पानी पहुंचाने के लिए पाइपलाइन का इंस्टॉलिंग होता है, वह काम Plumber करता है इसके साथ घर के जितने भी घर के पाइप लाइन है,उसे भी फिक्स करने का काम करता है और दोस्तों आज के समय में नई बिल्डिंग डेवलप किए जा रहे हैं, ऐसे में प्लंबर का भी योगदान होता है दोस्तों इसके लिए आपको केवल आठवीं पास कर आईटीआई का 1 साल का कोर्स कर आप जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं,
4.Tool Die maker jobs -
दोस्तों इस जॉब के अंदर आपको मशीन के छोटे-छोटे पार्ट्स बनाने होते हैं, और यह काम आपको इस जॉब के अंदर करना होता है इसके लिए आपको 2 साल का कोर्स करना होगा,
5.Carpenter jobs -
दोस्तों ऐसा काम कर आप महीनों के लाखों रुपए कमा सकते हैं, दोस्तों आज के समय में सब लोग अपने घर को आकर्षक बनाना चाहते हैं, इसीलिए लोग अपने घर में मॉडर्न फर्नीचर बनाते हैं ऑफिस वगैरह का अच्छा बनाते हैं, यह काम एक Carpenter करता है , लोग Carpenter का काम इसलिए पसंद करते हैं क्योंकि यह ज्यादा से ज्यादा साल तक वहा फर्नीचर टिकता है, इस काम को करने के लिए आपको कुछ सालों का एक्सपीरियंस लेना होता है और आप महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं Carpenter jobs में,
6.Cutting sewing jobs -
दोस्तों ₹2 की धागा और ₹200 की कमाई ले कर जाने वाले एक मस्त बिजनेस है, इसके अंदर आपको सिलाई डिजाइनिंग का नॉलेज और एक्सपीरियंस होना चाहिए साथ ही साथ मार्केट में कपड़े के रेट और उसकी विशेषता के बारे में पता होना चाहिए आईटीआई का Cutting sewing का कोर्स 1 साल का होता है और आप अपने बिजनेस खुद कर सकते हैं,
उम्मीद है कि आपको जॉब से रिलेटेड पोस्ट पसंद आएंगे जॉब से सजेस्ट और एजुकेशनल और नॉलेज भरी सूचना और जानकारी के लिए सीपीडी citydmt.com को गूगल में सर्च करें और अधिक से अधिक शेयर करें,....
Comments
Post a Comment
Thanks For Reading Our Blog !