WhatsApp में मिलने वाले 5 सबसे जबर्दस्त फीचर, चैटिंग को बनाया पहले से ज्यादा मजेदार

WhatsApp अपने यूजर्स के चैटिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए नए-नए फीचर लाता रहता है। इन फीचर्स ने हमारे चैटिंग करने के अंदाज को हर बार पहले से बेहतर बनाया है। बीते कुछ सालों में कई ऐसे फीचर भी आए हैं, जिन्हें यूजर्स ने सबसे ज्यादा पसंद किया है। यहां हम आपको वॉट्सऐप के कुछ ऐसे ही जबर्दस्त और सबसे पॉप्युलर फीचर्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने हमारे चैटिंग एक्सपीरियंस को हमेशा के लिए बदल दिया। 

WhatsApp में मिलने वाले 5 सबसे जबर्दस्त फीचर, चैटिंग को बनाया पहले से ज्यादा मजेदार
WhatsApp में मिलने वाले 5 सबसे जबर्दस्त फीचर, चैटिंग को बनाया पहले से ज्यादा मजेदार 

इसे भी पढ़े :-

  • Computer क्या हैं ?
  • HTMLक्या हैं ?
  • C Language क्या हैं ? |
  • HTML File कैसें बनाएं ?
  • C++ क्या हैं  ?

  • डिलीट फॉर एवरीवन

    वॉट्सऐप का यह फीचर यूजर्स के लिए राहत की सांस लेकर आया था। कई बार हम किसी मेसेज को गलत ग्रुप या कॉन्टैक्ट को सेंड कर देते हैं। ऐसे में यह फीचर हमारे बड़े काम आता है और हम आसानी से गलत जगह सेंड हुए मेसेज को डिलीट कर पाते हैं। इस फीचर के आने से पहले गलती से सेंड किए गए मेसेज को डिलीट करना मुमकिन नहीं था। 

    मेसेज पढ़ने के बाद भी नहीं जाएगा ब्लू टिक 

    वॉट्सऐप की खासियत है कि यह यूजर्स कई प्रिवेसी कंट्रोल के कई ऑप्शन देता है और इन्हीं में से एक है रीड रिसीट (read receipt) को बंद करना। रीड रिसीट को ऑफ करने से मेसेज सेंड करने वाले यूजर को यह पता नहीं चल पाएगा कि आपने मेसेज पढ़ लिया है। रीड रिसीट डिसेबल होने पर सेंडर को ब्लू टिक नोटिफिकेशन नहीं मिलता। इस फीचर की एक खामी यह है कि रीड रिसीट बंद करने से आपको भी भेजे गए मेसेज के देखे जाने का ब्लू टिक नोटिफिकेशन नहीं मिलेगा।


    वीडियो सेंड करने से पहले करें म्यूट 

    वॉट्सऐप का यह फीचर बेहद कमाल का है और इसका यूजर्स को काफी इंतजार भी था। इस फीचर की मदद से सेंड किए जाने वाले किसी भी वीडियो के ऑडियो को म्यूट किया जा सकता है। वीडियो म्यूट करने के लिए चैट विंडो से गैलेरी में जाएं। यहां वीडियो सिलेक्ट करने के बाद चैट विंडो में ऊपर बाईं तरफ छोटा सा स्पीकर आइकन दिखेगा। इस आइकन पर टैप करके आप वीडियो को म्यूट कर सकते हैं। 


    वॉइस और वीडियो कॉलिंग ने किया कमाल

    वॉट्सऐप चैटिंग के लिए तो बेहद शानदार प्लैटफॉर्म था ही, लेकिन वॉइस और वीडियो कॉलिंग आने के बाद यह यूजर्स का चहेता बन गया। वॉइस और वीडियो कॉलिंग की मदद से यूजर दुनिया के किसी भी देश में बैठे अपने फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर्स से कनेक्ट हो पाते हैं। खास बात है कि ग्रुप वीडियो कॉलिंग में हम अब 8 मेंबर्स से एक साथ बात कर सकते हैं। 


    आपकी मर्जी के बिना कोई नहीं कर पाएगा वॉट्सऐप ग्रुप में ऐड

    वॉट्सऐप में हमें कई बार उन ग्रुप में ऐड कर लिया जाता है, जिनका हम हिस्सा नहीं होना चाहते। अगर आप भी अनचाहे ग्रुप्स में ऐड किए जाने से परेशान हैं, तो वॉट्सऐप में इससे बचने का उपाय भी मिलता है। वॉट्सऐप ग्रुप में आपको आपकी मर्जी के बिना कोई ऐड न करें, इसके लिए आपको सेटिंग्स में दिए गए प्रिवेसी ऑप्शन में जाना होगा। यहां आपको नीचे ग्रुप्स का ऑप्शन मिलेगा। इस पर टैप करके यह तय कर सकते हैं कि आपको ग्रुप में कौन कर सके और कौन नहीं। 



    इसे भी पढ़े :-

  • Computer क्या हैं ?
  • HTMLक्या हैं ?
  • C Language क्या हैं ? |
  • HTML File कैसें बनाएं ?
  • C++ क्या हैं  ?

  • Massage (संदेश):  दोस्तों उम्मीद करता हु आपको हमरा यह WhatsApp के टिप्स वाला पोस्ट पसंद आया होगा |और यदि आपको हमारे द्वारा दि गई जानकारी ठीक लगी हो और आपको इससे सही जानकारी मिली हो तो आप इसे अपने देस्तो को जरुर Share करे और इसी तरह के TechNews पढ़ने के लिये हमें जरुर फॉलो करे | हम आप के लिए Technology Fact News And Local News And New Job जैसे सभी जानकारी अपने इस Website -> www.citydmt.com पर लाते हैं |





    Comments