छत्तीसगढ़ के इन जिलों में होगी 10 नवीन महाविद्यालय की स्थापना, उच्च शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश... 10 new colleges will be established in these districts of Chhattisgarh, Higher Education Department has issued order...


Chhattisgarh
- रायपुर। राज्य शासन द्वारा प्रदेश के विभन्न जिलों में 10 नवीन महाविद्यालय की स्थापना के लिए मंजूरी प्रदान कर दी गई है। प्रत्येक नवीन महाविद्यालय में प्राचार्य, सहायक प्राध्यापक, ग्रंथपाल, क्रीडा अधिकारी व अन्य स्टाफ के 33 पदों के मान से 330 पदों के लिए भी स्वीकृति दी गई है। इस आशय का पत्र मंत्रालय, 
 
महानदी भवन स्थित उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है। इनमें कोरिया जिले में शासकीय नवीन महाविद्यालय नागपुर, जशुपुर जिले में शासकीय नवीन महाविद्यालय सन्ना, कोरबा जिले में शासकीय नवीन महाविद्यालय बांकीमोंगरा, बलरामपुर जिले में शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय बलरामपुर, 
 रायुपर जिले में शासकीय नवीन महाविद्यालय गोबरा-नवापारा और शासकीय नवीन महाविद्यालय नवागांव सेक्टर-28 नवा रायुपर, दुर्ग जिले में शासकीय नवीन महाविद्यालय रिसाली और शासकीय नवीन महाविद्यालय पेन्ड्रावन, जांजगीर-चांपा जिले में शासकीय नवीन महाविद्यालय सारागांव तथा सूरजपुर जिले में शासकीय नवीन महाविद्यालय सूरजपुर में महाविद्यालय स्थापना के लिए मंजूरी मिली है।


Comments