एग्जाम से पहले मॉक टेस्ट क्यों हैं, जरूरी इसे समझें ।

एग्जाम से पहले मॉक टेस्ट क्यों हैं, जरूरी इसे समझें । अक्सर एक्सपर्ट प्रतियोगी परीक्षाओं सेेे पहले ज्यादा से ज्यादा से ज्यादा मॉक टेस्ट पेपर सॉल्व करने की सलाह देते हैं। मॉक टेस्ट पेपर सिर्फ सिक्योरिटी और टाइम मैनेजमेंट ही नहीं सिखाते बल्कि एग्जाम में प्रेशर को भी काफी हद तक घट आते हैं।


एग्जाम से पहले मॉक टेस्ट क्यों हैं, जरूरी इसे समझें ।
एग्जाम से पहले मॉक टेस्ट क्यों हैं, जरूरी इसे समझें ।


दूर होगा एग्जाम का हौव्वा 

मॉक टेस्ट आपके अंदर एग्जाम के डर को दूर करने की कोशिश करते हैं। यह टेस्ट आपको इसका आईडिया देते हैं कि एग्जाम में कैसे सवाल पूछे जाते हैं या पूछ सकते हैं ताकि एग्जाम वाले दिन आप अपने स्ट्रेस को दूर कर सके।

अपनी तैयारी को परखे

मॉक टेस्ट की सीरीज सॉल्व करने के बाद आप यह समझ पाते हैं, कि आप की तैयारी का स्तर क्या है, और आपके एग्जाम स्ट्रेटजी में कितना बदलाव करने की जरूरत है, इसके साथ ही इन टेस्ट के जरिए आप कम समय में बेहतर तैयारी कर पाते हैं।

कमियां पकड़ आती है

कई मॉक टेस्ट हल करने पर यह साबित हो पाता है, कि तैयारी और पेपर हल करने में कहां-कहां कमियां रह गई है, ताकि समय पर रहते हैं, सुधार सके इन दौरान आने वाली दिक्कतों से निपटने की स्ट्रेटेजी बनाएंगे । तो एग्जाम में सफलता की दर बढ़ जाएगी।

कितना टाइम दे ?

मॉक टेस्ट पेपर की सीरीज करने पर स्टूडेंट यह समझ पाते हैं, कि वह इसे हल करने में कितना ज्यादा समय दे रहे हैं, या किसी खास सेक्शन को हल करने में हमेशा ज्यादा समय लगता है, मेन एग्जाम से पहले अपनी रणनीति बदल कर वे इसे सुधार सकते हैं।

इसे भी पढ़े :-

  • Computer क्या हैं ?
  • HTMLक्या हैं ?
  • C Language क्या हैं ? |
  • HTML File कैसें बनाएं ?
  • C++ क्या हैं  ?

  • Massage (संदेश):  दोस्तों उम्मीद करता हु आपको हमरा  ये वाला पोस्ट पसंद आया होगा |और यदि आपको हमारे द्वारा दि गई जानकारी ठीक लगी हो और आपको इससे सही जानकारी मिली हो तो आप इसे अपने देस्तो को जरुर Share करे और इसी तरह के TechNews पढ़ने के लिये हमें जरुर फॉलो करे | हम आप के लिए Technology Fact News And Local News And New Job जैसे सभी जानकारी अपने इस Website -> www.citydmt.com पर लाते हैं |

    Comments