स्मार्टवॉच सेगमेंट में Samsung का जलवा, बना देश का नंबर 1 ब्रैंड

स्मार्टवॉच कैटिगरी में सैमसंग ने बाकी कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है। IDC (इंटरनैशनल डेटा कॉर्पोरेशन) की रिपोर्ट के अनुसार जून 2021 में तीसरी तिमाही के खत्म होने के साथ सैमसंग भारत का सबसे बड़ा स्मार्टवॉच मैन्युफैक्चर बनते हुए दूसरे सभी ब्रैंड्स से आगे निकल गया है। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी के  शिपमेंट में 860 प्रतिशत की इयर-ऑन-इयर ग्रोथ दर्ज की गई है। जून में तिमाही खत्म होने के साथ सैमसंग की मार्केट में हिस्सेदारी 41.2 प्रतिशत हो गई थी। 



वॉच 2 ऐक्टिव और वॉच 3 सीरीज ने बनाया नंबर 1

IDC के अनुसार सैमसंग को भारत में नंबर 1 स्मार्टवॉच मैन्युफैक्चरर बनाने में Galaxy Watch Active 2 और Watch 3 सीरीज की पॉप्युलैरिटी का बड़ा हाथ रहा है। ध्यान देने वाली बात है कि IDC स्मार्टवॉच को वॉच वियरेबल्स के सबसेट के रूप में देखता है, जिसमें स्मार्टवॉचेज के साथ बेसिक वॉच भी शामिल हैं।


डेडिकेटेड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करती हैं वॉच

सैमसंग गैलेक्सी वॉचेज को स्मार्टवॉच इसलिए माना जाता है क्योंकि ये अपने डेडिकेटेड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करती हैं और इनमें थर्ड पार्टी ऐप्स का भी सपोर्ट मिलता है। यह WearOS वाली ऐपल वॉच और फॉसिल वॉच के जैसी ही हैं। बात अगर हुआमी या नॉइज के स्मार्टवॉचेज की करें तो ये बेसिक वॉच कैटिगरी में आती हैं। बेसिक कैटिगरी की स्मार्टवॉच रियल-टाइम ओएस पर काम करती हैं और इनमें थर्ड पार्टी ऐप्स का सपोर्ट नहीं मिलता। 


शुरू हुई गैलेक्सी वॉच 4 की प्री-बुकिंग

सैमसंग ने हाल में अपनी गैलेक्सी वॉच 4 और गैलेक्सी वॉच 4 क्लासिक की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। गैलेक्सी वॉच 4 सैमसंग के Exynos W920 5nm चिपसेट के साथ आती है। यह चिपसेट पिछले चिपसेट के मुकाबले 20 प्रतिशत बेहतर CPU परफॉर्मेंस 10 गुना बेहतर ग्राफिक्स परफॉर्मेंस देता है। सैमसंग गैलेक्सी वॉच 4 की शुरुआती कीमत 23,999 रुपये और गैलेक्सी वॉच 4 क्लासिक की कीमत 31,999 रुपये है।







Comments