UPI से पेमेंट करने का भी चलन काफी बढ़ गया है. कई बार स्लो इंटरनेट या नेट कनेक्टिविटी ना रहने की वजह से UPI पेमेंट नहीं हो पाता है. लेकिन एक तरीका ऐसा भी मौजूद है जिससे आप बिना इंटरनेट के भी UPI पेमेंट कर सकते हैं. ऑफलाइन पेमेंट करने के लिए एक USSD कोड मौजूद है.
![]() |
UPI Full Tips Fact |
UPI से पेमेंट करने का भी चलन काफी बढ़ गया है. कई बार स्लो इंटरनेट या नेट कनेक्टिविटी ना रहने की वजह से UPI पेमेंट नहीं हो पाता है. लेकिन एक तरीका ऐसा भी मौजूद है जिससे आप बिना इंटरनेट के भी UPI पेमेंट कर सकते हैं. ऑफलाइन पेमेंट करने के लिए एक USSD कोड मौजूद है. इसे आप आसानी से फोन के डायलर से एक्सेस कर सकते हैं. ये सर्विस सभी मोबाइल यूजर्स के लिए है. इसके लिए आपके हैंडसेट में नेट कनेक्टिविटी की भी जरूरत नहीं है.
आपको बता दें कि USSD जिसकी हम यहां बात कर रहे हैं. वो *99# है. यानी आपको बिना नेट कनेक्शन के भी UPI पेमेंट करना है तो आपको फोन में जाकर *99# डायल करना है. इसके बाद आपके सामने एक मेन्यू ओपन हो जाएगा.
इसमें आपको पैसे भेजने के लिए सेंड मनी का ऑप्शन दिखेगा. सेंड मनी का ऑप्शन नंबर 1 पर रहता है. इस वजह से आपको 1 लिखकर USSD पर रिप्लाई करना होगा. यानी आपको 1 लिखना है और सेंड पर क्लिक कर देना है.
यहां फिर आपके पास कई ऑप्शन्स आएंगे. इसमें किसी के मोबाइल नंबर, यूपीआई, बैंक अकाउंट पर पैसे भेजने का ऑप्शन मिलेगा. इसमें से आप जिस ऑप्शन से भी पैसे सेंड करना चाहते हैं. उसे सेलेक्ट कर लें.
फिर आप सेलेक्ट किए गए ऑप्शन के हिसाब से पैसे रिसीव करने वाले का बैंक अकाउंट, UPI आईडी या मोबाइल नंबर दे सकते हैं. इसके बाद आपको पेमेंट को लेकर रिमार्क देना है.
ट्रांजैक्शन पूरा करने के लिए आपको अपना UPI पिन देना होगा. पिन देते ही आपका ट्रांजैक्शन बिना किसी इंटरनेट के भी पूरा हो जाएगा.
Comments
Post a Comment
Thanks For Reading Our Blog !