पीने के अलावा घर के कामकाज में इस्तेमाल कर सकती हैं वाइन.Apart from drinking, wine can be used in household chores
वाइन का इस्तेमाल सिर्फ त्वचा की खूबसूरती को बनाए रखने के लिए नहीं बल्कि कई अन्य घरेलू समस्याओं को हल भी है। वैसे कुकिंग करते वक्त वाइन का इस्तेमाल फ्लेवर को बढ़ाने के लिए अक्सर किया जाता है। इसलिए महिलाएं अपने फ्रिज में वाइन को रखना पसंद करती हैं। बता दें कि वाइन से जुड़े कई ऐसे दिलचस्प हैक्स हैं, जिसे जानने के बाद आप भी अपने किचन स्टोर में वाइन रखना पसंद करेंगी। कई ऐसे घरेलू काम हैं, जिसे आप वाइन की मदद से मिनटों में निपटा सकती हैं। तो चलिए जानते हैं वाइन से जुड़े हैक्स और इसे
इस्तेमाल करने का तरीका-
1: - चिकन हो या फिर नॉन वेज आइटम जब भी मैरिनेट करने की बात आती है तो हम कई चीजों का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन अगर आप उसे सिंपल तरीके से मैरिनेट करना चाहती हैं तो वाइन का इस्तेमाल करें। यह ना सिर्फ टेस्ट बढ़ाएगा बल्कि नॉन वेज अच्छी तरह से ग्रिल भी होगा। मीट या फिर चिकन को वाइन में डिप में कर अच्छी तरह से मैरिनेट कर लें और फिर कुक करें।
वाइन की मदद से आप कपड़ों को डाई भी कर सकती हैं। हालांकि, कलर किस तरह से हो पाएगा, यह फैब्रिक की क्वालिटी पर डिपेंड करता है। अगर आप रेड और लाइट मैरून चाहती हैं तो वाइन से डाई कर सकती हैं। इसके लिए एक बड़े से बर्तन में वाइन को गर्म करें। इसे अच्छी तरह उबालने के बाद गैस बंद कर दें और फिर उसमें कपड़े को डाल दें। इसे चम्मच की मदद से उलट पलट करें और फिर 10 मिनट के लिए छोड़ दें। पतले फैब्रिक वाले कपड़ों को आप वाइन से डाई कर सकती हैं। इसके लिए अधिक मात्रा में वाइन की जरूरत होगी।
Comments
Post a Comment
Thanks For Reading Our Blog !