यह डिवाइस बताएंगी जमीन को कितनी खाद पानी की जरूरत हैं ।

अब किसान खाद पानी पर होने वाले अतिरिक्त खर्च को बचा सकेंगे । और आय बढ़ेगी।
News:- यह डिवाइस बताएंगी जमीन को कितनी खाद पानी की जरूरत हैं ।
सूरत :- के एक  स्टार्टअप एग्री वॉइस ने ऐसी डिवाइस बनाई है। जो मिट्टी में नमी व उर्वरक की स्थिति के बारे में बताने में सक्षम है। इससे किसान फसल में जायद पानी व अधिक खाद के इस्तेमाल से बच जाएंगे।   जिससे खेती की लागत में कमी आएगी और आय बढ़ेगी साथ ही मिट्टी की उर्वरा क्षमता बनी रहेगी इस डिवाइस से किसानों की लागत करीब 35 फ़ीसदी तक कम हो हो सकती है उत्कर्ष मधु की बनाई डिवाइस बताएगी कि खेत को कितने पानी और खाद की जरूरत है। 
इस डिवाइस को डिवेलप करने में एसोसिएशन फॉर हनी सिंह इन्नोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप आइसन ने सहयोग किया है उत्कर्ष ने कहा है कि डिवाइस तैयार करने से पहले किसानों से संपर्क कर उनकी समस्या को समझने का प्रयास किया उसे उसी के अनुरूप डिवाइस जालक किया इसे इस्तेमाल के लिए अक्टूबर में लांच किया जाएगा।

इस तरीके से करेगा डिवाइस काम 

डिवाइस को एंड्राइड मोबाइल से कनेक्ट किया जाता है इसके सेंसर को जमीन में गाड़ने से मोबाइल पर मिट्टी में नमी और उर्वरक की मौजूदगी दिख जाएगी या बताएगा कि खाद पानी ज्यादा है। या कम जिससे किसानों की अतिरिक्त खर्चे की बचत होगी और आवश्यकतानुसार उसमें खाद पानी दे सकेंगे जिससे उनकी आमदनी में भी बढ़ेगी और खर्च कम होगी।

इसे भी पढ़े :-

  • Computer क्या हैं ?
  • HTMLक्या हैं ?
  • C Language क्या हैं ? |
  • HTML File कैसें बनाएं ?
  • C++ क्या हैं  ?

  • Massage (संदेश):  दोस्तों उम्मीद करता हु आपको हमरा  ये वाला पोस्ट पसंद आया होगा |और यदि आपको हमारे द्वारा दि गई जानकारी ठीक लगी हो और आपको इससे सही जानकारी मिली हो तो आप इसे अपने देस्तो को जरुर Share करे और इसी तरह के TechNews पढ़ने के लिये हमें जरुर फॉलो करे | हम आप के लिए Technology Fact News And Local News And New Job जैसे सभी जानकारी अपने इस Website -> www.citydmt.com पर लाते हैं |

    Comments