अगर पानी में डूब जाए या बारिश के पानी में खराब हो जाए आपकी कार, तो इंश्योरेंस क्लेम लेने के क्या रास्ते हैं?
क्या बारिश में गाड़ी खराब होने पर मिलता है क्लेम?
![]() |
अगर पानी में डूब जाए या बारिश के पानी में खराब हो जाए आपकी कार, तो इंश्योरेंस क्लेम लेने के क्या रास्ते हैं? |
Finway FSC में इंश्योरेंस हेड अमित शर्मा ने टीवी-9 से बातचीत में बताया कि इंश्योरेंस कंपनी की ओर बाढ़ या फिर अन्य प्राकृतिक आपदाओं में भी क्लेम दिया जाता है. अमित शर्मा का कहना है, ‘मोटर इंश्योरेंस खरीदते समय अपने एजेंट से खुलकर बात कर लेनी चाहिए कि क्या कवर होगा और क्या नहीं. इसके अलावा आप एक्स्ट्रा प्रीमियम देकर भी कुछ शर्तों को और जुड़वा सकते हैं.’
क्या होती हैं शर्ते?
वैसे तो आपकी पॉलिसी के हिसाब से शर्त अलग-अलग हो सकती है. अमित का कहना है, ‘आपकी पॉलिसी में जो भी कंडीशन कवर होनी होती है वो जरूर होती है और इसका क्लेम अन्य इंश्योरेंस की तरह ही किया जाता है.’ इंश्योरेंस एक्सपर्ट अमित ने जानकारी दी है, ‘ पानी में गाड़ी फंसने की स्थिति में आपको कई बातों का ध्यान रखना चाहिए. आपको पानी में गाड़ी होने पर गाड़ी को स्टार्ट नहीं करना चाहिए यानी इंजन को बंद ही रहने देना चाहिए. अगर इंजन में पानी चला गया है तो गाड़ी को चलाए नहीं, बल्कि टो करके गाड़ी को लेकर जाएं. इसके अलावा टाइम लिमिट का खास ध्यान रखें.’
इसके साथ ही उस परिस्थिति की फोटो या वीडियो रिकॉर्डिंग करना भी आवश्यक है. इसके अलावा इंश्योरेंस कंपनी की ओर से मांगे गए दस्तावेज भी तैयार करें, उसके बाद कई शर्तों के आधार पर आपका क्लेम पास होता है.
किस तरह का बीमा होना है आवश्यक?
मनी9 की एक रिपोर्ट के अनुसार, अगर आपने अपनी कार का कॉम्प्रिहेंसिव बीमा करवा रखा है तो ही आप ऐसी स्थिति में इंश्योरेंस के लिए क्लेम कर सकते हैं. कॉम्प्रिहेंसिव पॉलिसी होने पर आप बारिश के मौसम में पेड़ गिरने, भूस्खलन की वजह से गाड़ी से हुए नुकसान की भरपाई के लिए क्लेम कर सकते हैं. बता दें कि कॉम्प्रिहेंसिव पॉलिसी में ही प्राकृतिक आपदाओं को लेकर होने वाले नुकसान की भरपाई की जा सकती है और थर्ड पार्टी इंश्योरेंस में ऐसा नहीं होता है.
थर्ड पार्टी इंश्योरेंस को फायदा नहीं?
वैसे अब हर गाड़ी के लिए इंश्योरेंस अनिवार्य कर दिया गया है और इसमें थर्ड पार्टी इंश्योरेंस भी वैध है. ऐसे में अधिकतर लोग थर्ड पार्टी इंश्योरेंस लेते हैं. लेकिन, अगर आप कहीं बाहर जा रहे हैं जहां प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान की संभावना ज्यादा है तो आपको कॉम्प्रिहेंसिव कवरेज की आवश्यकता होती है, इसलिए इंश्योरेंस के इन नियमों का खास ध्यान रखे. थर्ड पार्टी इंश्योरेंस में आप प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान के लिए क्लेम नहीं कर सकते
Comments
Post a Comment
Thanks For Reading Our Blog !