CSPHCL Data Entry Oprators Recruitment
छत्तीसगढ़ विद्युत् विभाग द्वारा 238 डाटा एंट्री ऑपरेटर के नियमित पदों में भर्ती हेतु विज्ञापन जारी कर नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है। डाटा एंट्री ऑपरेटर के नियमित पदों में जाने के इच्छुक अभ्यर्थी कृपया नीचे दी गई विभागीय विज्ञापन को डाउनलोड कर पहले अच्छे से अध्ययन करें। CSPHCL Data Entry Oprators Recruitment से जुड़ी पदों की संख्या विभागीय अधिसूचना और अंतिम तिथि एवं अन्य जानकारी नीचे दिए गए तालिका पर जांच कर सकते हैं । । - CSPHCL Data Entry Oprators Recruitment से जुड़ी विस्तृत जानकारी नीचे दिए गए तालिका पर अवलोकन कर सकते हैं CSPHCL Data Entry Oprators Recruitment इसके अलावा नोटिफिकेशन अपडेट प्राप्त कर सकते हैं।
पद विवरण [ post description ]
CSPHCL Data Entry Oprators Recruitment - का अधिकारी विवरन है तालिका बॉक्स से विवरण जांच कर सकते हैं ।
पद का नाम - डाटा एंट्री ऑपरेटर (नियमित पद )
सामान्य - 124
अन्य पिछड़ा वर्ग - 32
अनु. जाति - 35
अनु. जनजाति - 47
कुलपद - 238
निर्धारित वेतनमान
निर्धारित वेतनमान - डाटा एंट्री ऑपरेटर के नियमित पदों में चयन होने पर अभ्यर्थियों को सातवें वेतनमान के वेतन मेट्रिक्स लेवल 4 के अंतर्गत वेतनमान - 19800 - 62600 के अनुसार प्रतिमाह वेतनमान दिया जाएगा। तीन वर्ष परीक्षा अवधि की रहेगी जिसमे वर्ष वार निम्नानुसार वेतन देय होगा -
प्रथम वर्ष - 19800 रु. का 70 प्रतिशत।
द्वितीय वर्ष - 19800 रु. का 80 प्रतिशत।
तृतीय वर्ष - 19800 रु. का 90 प्रतिशत।
आवेदन तिथि - Details ]
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 29 सितम्बर 2021 से।
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 28 अक्टूबर 2021 तक।
आवेदकों की निर्धारित आयु सीमा
आवेदकों की निर्धारित आयु सीमा - डाटा एंट्री आपरेटर के पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की निर्धारित आयु सीमा 01. 01.2021 को वर्गवार निम्नानुसार होने चाहिए -
अनारक्षित - पुरुष , महिला,दिब्यांग - न्यूनतम 18 अधिकतम 40 वर्ष।
अनु. जाति - पुरुष , महिला , दिब्यांग - न्यूनतम 18 अधिकतम 45 वर्ष।
अनु. जनजाति - पुरुष , महिला , दिब्यांग - न्यूनतम 18 अधिकतम 45 वर्ष।
अन्य पिछड़ा वर्ग - पुरुष, महिला, दिब्यांग - न्यूनतम 18 अधिकतम 45 वर्ष।
आवेदन प्रक्रिया [ Application Process ]
आवेदन कैसे करें - आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी विद्युत् विभाग की विभागीय वेबसाइट - www,cspc.co.in पर जाकर दिए गए निर्देशानुसार कर सकते है। आवेदन करने के पहले विभागीय विज्ञापन को अच्छे से पढ़ ले।
आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को वर्गवार निम्नानुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा -
सामान्य वर्ग - 700 रु.
अन्य पिछड़ा वर्ग - 700 रु.,
अनु. जाति वर्ग - 500 रु.
अनु. जनजाति वर्ग - 500 रु.
उक्त आवेदन शुल्क को ऑनलाइन आवेदन करते समय ऑनलाइन नेटबैंकिंग , क्रेडिट , डेबिट कार्ड के माध्यम से भुगतान किया जा सकता है।
अधिकारीक नोटिफिकेशन [ official notification ]
CSPHCL Data Entry Oprators Recruitmentअधिकारीक नोटिफिकेशन PDF Download कर आवश्यक देख ले,Download - Click
नोट [Note ]
CSPHCL Data Entry Oprators Recruitment अगर आप ने इस पोस्ट को सही तरीके से पढ़ है और आवेदन करने के इच्छुक है तो आवश्य ही सफल होगे,
आवेदन करने से पहले आप इस प्रकार के आर्टिकल को या अधिकारियों सूचना (आवेदन) को पूर्ण रूप से आवश्य पढें,
Comments
Post a Comment
Thanks For Reading Our Blog !