Chhattisgarh Recruitnent - छत्तीसगढ़ राज्य हाथकरघा विकास विभाग में सुपरवाइजर की भर्ती CG Rajya Hathkargha Vikas Vibhag Supervisor Bharti


Chhattisgarh Recruitnent -  

रायपुर -  छत्तीसगढ़ राज्य हथकरघा विकास एवं विपणन सहकारी संघ मर्यादित रायपुर के अंतर्गत तकनिकी सुपर वाइजर के पदों में नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के पास नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। क्योंकि अभी हाल ही छत्तीसगढ़ राज्य हथकरघा विकास विभाग ने तकनिकी सुपर वाइजर के पदों में भर्ती हेतु विज्ञापन जारी कर योग्यतधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किया है। यदि आप उक्त पदों में नौकरी हेतु आवेदन करने के इच्छुक है तो कृपया विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन को देखें।

https://www.citydmt.com/2021/09/chhattisgarh-recruitnent-cg-rajya.html?m=1
chhattisgarh-recruitnent-cg-rajya.

विभागीय नोटिफिकेशन


छत्तीसगढ़ राज्य हथकरघा विकास एवं विपणन सहकारी संघ द्वारा जारी विज्ञापन अनुसार रायपुर में तकनिकी सुपरवाइजर के पद पर एक मुश्त संविदा वेतन 14200 रु. पर नियुक्ति हेतु हाथकरघा संघ के कर्मचारी सेवा नियम (5 ) 25 के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के मूल निवासी एवं भारतीय हथकरघा प्रौद्योगिकी संस्थान से डिप्लोमा उत्तीर्ण पात्र अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए है। 

अन्य सरकारी नौकरी 


आवेदन की तिथि - छत्तीसगढ़ हाथकरघा विकास विभाग के अंतर्गत तकनिकी सुपर वाइजर के पदों में नौकरी हेतु आवेदन करने वाले अभ्यर्थी 25 सितम्बर 2021 तक ऑफलाइन आवेदन कर सकते है। 


Read more - फारेस्ट गार्ड की 894 पदों पर नोटिफिकेशन हुआ जारी.


आवेदन की अंतिम तिथि - 25 सितम्बर 2021 


पद विवरण - 



     पद का नाम - तकनिकी सुपर वाइजर 


     अनारक्षित - 05 


     अन्य पिछड़ा वर्ग - 02 


     अनु. जाति - 01 


     अनु. जनजाति - 04 


      कुलयोग - 12 


नोटिफिकेशन नीचे डाउनलोड करे 


नोट - कृपया अन्य जानकारी एवं आवेदन फार्म हेतु विज्ञापन में दी गई जानकारी अनुसार सम्बंधित कार्यालय संपर्क करें। विभाग द्वारा जारी जानकारी ही मान्य होगी।




Comments