आधार-पैन ही नहीं… सरकार की तरफ से बनाए जाते हैं ये सारे कार्ड भी, आपने बनवाए या नहीं?.. Not only Aadhar-PAN… All these cards are also made by the government, did you get them made or not?
Ayushman Health Card: पीएम नरेंद्र मोदी आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन का शुभारंभ करेंगे. डिजिटल हेल्थ मिशन के तहत सरकार हर व्यक्ति का यूनिक हेल्थ कार्ड बनाएगी. यह कार्ड पूरी तरह से डिजिटल होगा जो देखने में आधार कार्ड की तरह होगा. यूनिक हेल्थ कार्ड बन जाने के बाद मरीज को डॉक्टर से दिखाने के लिए फाइल ले जाने से छुटकारा मिलेगा. सिर्फ हेल्थ कार्ड ही नहीं, सरकार की ओर से चलाई गई अलग-अलग स्कीम में कई तरह के कार्ड बनाए जाते हैं, जो हर वर्ग के आधार पर निर्भर करता है.
ऐसे में जानते हैं अभी सरकार की ओर से कितने तरह के कार्ड बनाए जा रहे हैं और जानते हैं कि इन कार्ड से किस-किस तरह के फायदे मिलते हैं. आप भी इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि आपको कौन-कौन से कार्ड बनवा लेने चाहिए…
आधार कार्ड- यह हर नागरिक के लिए आवश्यक कार्ड है, जो किसी भी उम्र का व्यक्ति बनवा सकते हैं और यह आपकी पहचान पत्र का एक कार्ड है. यह कार्ड जीवन में एक बार बनता है और कुछ बदलाव करने हो तो आप करवा सकते हैं.
वोटर आईडी कार्ड- यह मतदाता पहचान पत्र कार्ड है. यह कार्ड 18 साल से अधिक उम्र के लोग बनवा सकते हैं, जिसके जरिए आप वोट देने के लिए एलिजिबल हो जाते हैं.
राशन कार्ड- यह कार्ड एक परिवार का होता है और एक परिवार का एक कार्ड बनाया जाता है. यह कार्ड परिवार के मुखिया के नाम से बनता है और इससे जरिए सरकार की ओर से खाने पीने को लेकर दी जाने वाली सुविधाओं का फायदा मिलता है.
हेल्थ कार्ड- इस कार्ड की शुरुआत पीएम नरेंद्र मोदी आज करने वाले हैं. यूनिक हेल्थ कार्ड बन जाने के बाद मरीज को डॉक्टर से दिखाने के लिए फाइल ले जाने से छुटकार मिलेगा. डॉक्टर या अस्पताल रोगी का यूनिक हेल्थ आईडी देखकर उसका पूरा डेटा निकालेंगे और सभी बातें जान सकेंगे. उसी आधार पर आगे का इलाज शुरू हो सकेगा. यह कार्ड ये भी बताएगा कि उस व्यक्ति को किन-किन सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता है.
आयुष्मान योजना बीमा कार्ड- इस कार्ड के जरिए आयुष्मान भारत के तहत इलाज की सुविधाओं का लाभ मिलता है. साथ ही हर वर्ग के अनुसार, इलाज में मदद मिलती है और एक लिमिट में फ्री में इलाज होता है.
ई-श्रम कार्ड- दरअसल, असंगठित क्षेत्रों में कार्यरत देश के करोड़ों लोगों के लिए सरकार ने ई-श्रम कार्ड की शुरुआत की है. सरकार की ओर से एक ई-श्रम पोर्टल भी लॉन्च किया है, जहां से श्रमिक अपना कार्ड बनवा सकते हैं. इसके बाद इन कार्ड धारकों को सरकार की ओर से काफी मदद की जाएगी और इन्हें कई योजनाओं का फायदा मिलेगा. इससे सरकार को कर्मचारियों का डेटा मिलेगा और उसके हिसाब से योजनाएं बनाई जाएंगी.
किसान क्रेडिट कार्ड- किसान क्रेडिट कार्ड बैंक जारी करते हैं. सरकार का मकसद किसानों को खेती से जुड़ी चीजों जैसे-खाद, बीज, कीटनाशक इत्यादि की खरीद करने के लिए लिए कर्ज उपलब्ध कराना है. आप अपने पड़ोस वाले बैंक पर जाकर किसान क्रेडिट कार्ड बनवा सकते हो. को-ऑपरेटिव बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया, इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया में आसानी से किसान क्रेडिट कार्ड बनता है.
ईएसआई- केंद्रीय श्रम मंत्रालय ने कम आय वाले कर्मचारियों के स्वास्थ्य लाभ के लिए इस बीमा योजना को उपलब्ध करवाया है. हालांकि, इस योजना के तहत आने वाले अस्पतालों का संचालन राज्य सरकारों द्वारा किया जाता है. निजी कंपनियों, फैक्ट्रियों और कारखानों में काम करने वाले कर्मचारियों को इसका फायदा मिलता है. इस योजना में पंजीकृत होने वाले कर्मचारियों को एक कार्ड दिया जाता है, जिसे ईएसआई कार्ड कहते हैं.
स्वामित्व कार्ड- स्वामित्व कार्ड के जरिए संपत्ति का मालिकाना हक दिलवाया जा रहा है.
राज्य सरकारों के भी हैं कार्ड- कई राज्य सरकारें योजनाओं के आधार पर पर अपने कार्ड भी बनवाते हैं, जिससे लोगों को फायदा मिलता है. जैसे राजस्थान सरकार की ओर से राजस्थान में जन आधार कार्ड बनवाया जाता है.
Comments
Post a Comment
Thanks For Reading Our Blog !