छत्तीसगढ़ व्यापम Pre.BAB.Ed. / Pre.BSc B.Ed प्रवेश परीक्षा अधिसूचना जारी Pree BA Bed / Pree BSc Bed Apply Online CG Vyapam
रायपुर - कार्यालय छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर ने प्री.बी.ए.बी.एड. / प्री.बीएससी बी.एड में प्रवेश हेतु अधिसूचना जारी कर दिया है। उक्त प्रवेश परीक्षा में बैठने के इच्छुक एवं योग्यताधारी अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ व्यापम के विभागीय वेबसाइट - vyapam.cgstate.gov.in पर जाकर दिनांक 18 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा प्रति वर्ष विभिन्न व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है। व्यापम को ईमेल से प्राप्त , संचालक एस.सी.ई.आर.टी. छत्तीसगढ़ रायपुर का क्रमांक / शिक्षक - शिक्षा / 05 / प्रवेश / 2021 - 22 /2148 रायपुर दिनांक 16 .07 .21 के साथ संलग्न अवर सचिव छ.ग. शासन स्कूल शिक्षा विभाग , मंत्रालय नवा रायपुर का पत्र क्रमांक F15 - 12 / 2021 / 20 - 3 दिनांक 08.07.2021 के अनुसार वर्ष 2021 में प्री.बी.ए.बी.एड. / प्री.बीएससी बी.एड परीक्षा हेतु अनुमति प्रदान की गई है।
परीक्षा का नाम - प्री.बी.ए.बी.एड. / प्री.बीएससी बी.एड Pree BA Bed / Pree BSc Bed
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 18 अगस्त 2021
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 05 सितम्बर 2021
आवेदन पत्र में त्रुटि सुधार की तिथि - 06 से 08 सितम्बर 2021
प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि - 01 अक्टूबर 2021
परीक्षा तिथि (संभावित ) - 10 अक्टूबर 2021 रविवार पूर्वान्ह 10 से 12;15 बजे तक।
: व्यापम द्वारा जारी अधिसूचना डाउनलोड करें -
ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें - उक्त परीक्षा बैठने के इच्छुक अभ्यर्थियों को व्यापम के वेबसाइट - https://vyapam.cgstate.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करते समय कृपया किसी भी प्रकार की त्रुटि न हो। त्रुटि होने पर सुधार हेतु 06 से 08 सितम्बर 2021 तक मौका मिलेगा।
Comments
Post a Comment
Thanks For Reading Our Blog !