Samsung Galaxy M52: अमेजन पर हुआ लॉन्च डेट का खुलासा, मिलेगा 64MP का रियर कैमरा.Samsung Galaxy M52: Launch date revealed on Amazon, 64MP rear camera will be available

Samsung Galaxy M52 :-  सैमसंग भारतीय बाजार में अपना नया 5जी फोन  Samsung Galaxy M52 लॉन्च करने जा रहा है। हाल ही में यह स्मार्टफोन ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Amazon पर लिस्ट हुआ है, जहां इसकी लॉन्च डेट का खुलासा किया गया है। यह फोन 28 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। इससे पहले कंपनी ने 19 सितंबर को फोन लॉन्च करने का फैसला किया था, जिसे बाद में टाल दिया गया। लॉन्च इवेंट दोपहर 12 बजे शुरू होगा। 


Samsung Galaxy M52 के संभावित स्पेसिफिकेशंस

अमेजन के मुताबिक, यह एक पतला स्मार्टफोन होगा जिसकी मोटाई 7.4mm होगी। सैमसंग गैलेक्सी एम52 स्मार्टफोन में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है, जिसमें सेल्फी कैमरा के लिए पंच-होल डिजाइन दिया जाएगा। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 1080x2400 पिक्सल्स रिजोल्यूशन के साथ आएगा। फोन में 6GB/8GB रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल सकती है।

 इसमें Qualcomm Snapdragon 778G प्रोसेसर मिलेगा। 

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। इसमें 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी, जो 25W रैपिड चार्जिंग सपोर्ट करेगी। 

क्या होगी कीमत

हाल ही में यह फोन पोलैंड की एक रिटेलर वेबसाइट पर नजर आया था। वेबसाइट पर यह फोन 1749 पोलिश ज्लॉटी (करीब 33 हजार रुपये) कीमत के साथ लिस्ट था। यह कीमत फोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी वेरिएंट की थी। फोन तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक, व्हाइट और ब्लू में नजर आया था।

Comments