![]() |
secl-196-secl-bilaspur-coal-field-clerk.html?m=1 |
आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी SECL बिलासपुर द्वारा जारी विज्ञापन में से सभी अर्हता जैसे - निर्धारित आयु सीमा, शैक्षणिक अर्हता , आवेदन प्रक्रिया , चयन प्रक्रिया सहित सम्पूर्ण नियम शर्तों को भली भांति पढ़ें। विभाग द्वारा जारी विज्ञापन अनुसार 196 पदों में लिपिक वर्ग - 3 / सामान्य लिपिक वर्ग के पदों में भर्ती होना है। 196 पदों में से 90 पद अनुसूचित जाति , अनु. जनजाति के 37 पद एवं सामान्य वर्ग के 69 पदों में भर्ती होगी।
![]() |
secl-196-secl-bilaspur-coal-field-clerk.html?m=1 |
अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां -
विभाग का नाम - साऊथ ईस्टर्न कोल फील्ड लिमिटेड बिलासपुर।
पद का नाम - क्लर्क ग्रेड - 03
पदों की संख्या - 196
जॉब स्थल - छत्तीसगढ़
विभागीय वेबसाइट - www.secl-cil.in
आवेदन की महत्वपूर्ण तिथियां -
आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 24 अगस्त 2021
आवेदन की अंतिम तिथि - 16 सितम्बर 2021
आवेदन ऐसे करें - आवेदकों को भरे हुए आवेदन पत्र एवं अन्य संलग्न दस्तावेज की कॉपी को अंतिम तिथि 16 सितम्बर 2021 से पहले दिए गए निर्देशानुसार जमा करना होगा। आवेदन करने के तरीके और आवेदन प्रारूप आप नीचे दिए विभागीय विज्ञापन से देख सकते है।
चयन प्रक्रिया - प्राप्त आवेदनों की जाँच पड़ताल के बाद पात्र अभ्यर्थियों की सूचि जारी की जाएगी। पत्र अभ्यर्थी विभाग द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा में भाग लेंगे। प्राप्त अंकों के मेरिट के आधार पर चयन किया जाएगा। लिखित परीक्षा केंद्रीयकृत रूप से बिलासपुर में किया जाएगा। परीक्षा स्थल एवं परीक्षा की तिथि अलग से जारी की जाएगी। चयनित कर्मचारियों का वेतन नियमनुसार दिया जाएगा।
PDF download - Click
Comments
Post a Comment
Thanks For Reading Our Blog !