ये हैं वो नौकरियां, जिसमें कमाई तो ज्यादा है ही… साथ में कई देशों में फ्री घूमने का भी मिलता है मौका... These are those jobs, in which the earning is more… Along with this there is also a chance to roam free in many countries…
अगर आपको विदेश घूमने का शौक है तो आप ऐसी नौकरी कर सकते हैं, जिनमें आपको ना सिर्फ अच्छा पैसा मिलेगा बल्कि समय समय पर अलग अलग देशों में जाने का मौका भी मिलता रहता है.
अगर नौकरी ऐसी हो, जिसमें पैसा भी मिले और फ्री में घूमने-फिरने को भी मिले. तो फिर मजे ही मजे है. लोगों को मानना होता है कि ऐसा कम ही होता है कि आप पैसे मिलने के साथ ही घूमने का मौका भी मिले. लेकिन, कई ऐसी नौकरियां, जिन्हें करना ये फायदा है कि आपको ना सिर्फ अच्छे पैसे मिलते हैं, बल्कि अलग-अलग देशों में घूमने का मौका भी मिलता है. अगर आप ऐसा ही काम करना चाहते हैं तो नीचे दी गई लिस्ट में कोई एक काम कर सकते हैं.
ट्यूरिज्म से जुड़ी नौकरी- ट्यूरिज्म से जुड़ी नौकरियां ही सबसे ज्यादा घूमने का अवसर देती हैं. इसमें आप टूर ऑपरेटर्स, टूर एजेंट, टूर गाइड आदि बनकर पैसे के साथ घूमने का मजा ले सकते हैं, क्योंकि घूमना ही आपका काम है. इसमें कई सरकारी विभाग के साथ जुड़कर भी आप ये काम कर सकते हैं. इस सेक्टर में कई ऑप्शन होते हैं, जिसमें अलग अलग नौकरियां होती है और ये आपको घूमने का मौका देते हैं.
फ्लाइट अटेंडेंट
फ्लाइट अटेंडेंट का काम भी घूमना होता है और दूसरे देश जाने पर उनका कोई पैसा भी नहीं लगता है. उन्हें सिर्फ फ्लाइट के दौरान काम करना होता है और उसके साथ ही उनका घूमना भी हो जाता है.
वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर
वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर का काम तो ऑफिस में बैठकर संभव नहीं है. इसलिए उन्हें अलग अलग जाना होता है और फोटो क्लिक करनी होती है. इसलिए अगर आपका फोटोग्राफी शौक है तो ये आपके लिए अच्छा ऑप्शन है. वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर किसी कंपनी या पर्सनल लेवल दोनों पर काम करते है.
ट्रेवल ब्लॉगर
डिजिटल के युग में ट्रैवल ब्लॉगर भी ट्रेडिंग काम है. इसमें लोग अलग अलग जगह जाते हैं और वहां घूमते हैं और उसके बारे में कुछ लिखते हैं या वीडियो बनाते हैं. इसमें कुछ जॉब भी करते हैं और कुछ लोग कुछ के वीडियो शूट करके भी अच्छे पैसे कमा लेते हैं.
इवेंट मैनेजर
कई इवेंट मैनेजर ऐसे होते हैं, जो विदेश में भी इवेंट करते हैं. इसके लिए उनकी एक लंबी टीम भी होती है. आप भी उस टीम का हिस्सा बनकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं और अलग-अलग देशों में जा सकते हैं. साथ ही आप इवेंट मैनेजर भी बन सकते हैं, जो आपके लिए अच्छी कमाई का जरिया भी बन सकते हैं.
स्पोर्ट्स प्रोडक्शन
खेल से जुड़े इवेंट अलग अलग देशों में होते रहते हैं. ऐसे में अगर आप उस इवेंट का पार्ट होते हैं तो आपको कई जगह जाने का मौका मिलता है. जैसे- ग्राफिक ऑपरेटर, प्रोडक्शन क्रू, फोटोग्राफर आदि.
Comments
Post a Comment
Thanks For Reading Our Blog !