जगदलपुर। कार्यालय संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं बस्तर संभाग के द्वारा प्रशिक्षित मितानिनों से स्टाॅफ नर्स पद के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आरक्षित पदों के लिए आयोजित विभागीय परीक्षा के उपरांत परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है।
विभागीय परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का दस्तावेजों सत्यापन सोमवार 18 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं कार्यालय जगदलपुर में किया जाएगा। सभी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को अपने समस्त मूल दस्तावेज एवं स्व प्रमाणित दस्तावेजों की एक सेट छायाप्रति के साथ निर्धारित तिथि समय एवं स्थान पर उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।
संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं बस्तर संभाग ने बताया कि निर्धारित तिथि के पश्चात सत्यापन हेतु अभ्यर्थियों को पृथक से समय नहीं दिया जाएगा, ना ही इस संबंध में कोई दावा आपत्ति स्वीकार किया जाएगा। परीक्षा परिणाम एवं इस संबंध में विस्तृत जानकारी स्वास्थ्य विभाग की तथा बस्तर जिले की वेबसाईट से प्राप्त की जा सकती है।
Comments
Post a Comment
Thanks For Reading Our Blog !