CG Van Sanrakshak Avm Vankshetrapal Bharti Notification

Chhattisgarh Recruitnent vacancy

citydmt.comछत्तीसगढ़ वन सेवा भर्ती परीक्षा के अंतर्गत छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने वनसंरक्षक एवं वनक्षेत्र पाल के 178 पदों में भर्ती विज्ञापन जारी कर दिया है। ज्ञात हो कि उक्त परीक्षा में वर्ष 2020 में आवेदन लिया गया था। कोरोना महामारी के कारण उक्त भर्ती परीक्षा पूर्ण नहीं किया जा सका था। पुनः उक्त पदों में भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गई है। वनसंरक्षक एवं वनक्षेत्र पालके पदों में नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थी नीचे दिए विज्ञापन को अच्छे से देखकर, पढ़कर आवेदन कर सकते है।


 पूर्व में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी कृपया ध्यान दे उन्हें पुनः आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। ऐसे अभ्यर्थी जो पिछले वर्ष आवेदन किए है उन्हें परीक्षा केंद्र बदलने का मौका दिया जाएगा। क्योंकि वर्तमान में परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ गई है। पूर्व में संभाग मुख्यालय में ही परीक्षा केंद्र बनाई गई थी। जिसे अब जिला स्तर पर भी बनाया जा रहा है। अतः पूर्व में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी विभाग द्वारा जारी विज्ञापन अनुसार नियत तिथि में अपने परीक्षा केंद्र को ऑनलाइन केवल एक बार बदल सकते है।


वनसंरक्षक एवं वनक्षेत्र पाल के 178 पदों में आवेदन करने के इच्छुक नए अभ्यर्थी कृपया विभाग द्वारा जारी विज्ञापन अनुसार लोक सेवा आयोग के विभागीय वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन नियत तिथि में कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन ही मान्य होगा अन्य माध्यम से प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किए जायेंगे। जिन अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया जा चूका है वे दिनांक 31 अक्टूबर 2021 मध्यान्ह 12 बजे से 04 नवम्बर 2021 तक रात्रि 11.59 बजे तक अपना परीक्षा केंद्र बदल सकते है।

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ शासन वन विभाग के अन्तर्गत सहायक वन संरक्षक , वन क्षेत्र पाल 178 पदों में भर्ती विज्ञापन जारी कर आवेदन आमंत्रित किया है। उक्त पदों के सम्बन्ध में शैक्षणिक अर्हताओं में निम्नानुसार बदलाव की गई है - 

पद का नाम - वनसंरक्षक एवं वनक्षेत्र पाल 


अर्हताएं - पशुपालन तथा पशु चिकित्सा विज्ञान , वनस्पत्ति विज्ञान , कम्प्यूटर अनुप्रयोग विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान , रसायन विज्ञान , भू- विज्ञान , बागवानी, गणित , भौतिकी, सांख्यिकी , प्राणी शास्त्र, कृषि एवं वानिकी में से किसी भी एक विषय में मान्यता पाप्त संस्था से स्नातक उत्तीर्ण की डिग्री होने चाहिए। अधिक जानकारी के लिए नीचे विभागीय विज्ञापन देखें

परीक्षा केंद्र 

 रायपुर, दुर्ग - भिलाई , जगदलपुर, अंबिकापुर, बिलासपुर , बैकुंठपुर, धमतरी , दंतेवाड़ा , जांजगीर चाम्पा , जशपुर कबीरधाम , कांकेर , कोरबा , महासमुंद म रायगढ़ , राजनांदगाव एवं बलौदाबाजार। 

आवेदन की तिथियां - 

 ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 11 अक्टूबर 2021 से 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 30 अक्टूबर 2021 तक। 



लिखित परीक्षा तिथि - 05 दिसम्बर 2021












Comments