Chhattisgarh भिलाई स्टील प्लांट में नियमित कर्मचारियों को दिवाली में मिलेगाRegular employees in Chhattisgarh Bhilai Steel Plant will get bonus in Diwali, SAIL announced, but... बोनस, SAIL ने किया ऐलान, लेकिन...



Chhattisgarh -  भिलाई: BSP समेत सेल की सभी इकाइयों में नियमित कर्मियों का दिवाली में बोनस तय हो चुका है। वहीं उत्पादन और निर्माण में बराबर की भागीदारी करने वाले ठेका श्रमिकों के लिए अब तक कोई पहल नहीं की गई है BSP प्रबंधन ने सर्कुलर जारी कर ठेकेदारों से कह दिया है कि साल 2020-2021 का बोनस 30 अक्टूबर से पहले ठेका मजदूरों को दे दिया गया है। मजदूर मांग कर रहे हैं कि जिस तरह से त्योहार से पहले नियमित कर्मियों को बोनस दिया जाता है, उसी तरह से ठेका मजदूरों को भी समय पर बोनस दिया जाए। इसके अलावा ठेकेदार पर अटेंडेंस में गड़बड़ी कर श्रमिकों के बोनस भुगतान में हर साल धांधली का आरोप लग रहा है।



Comments