Chhattisgarh: Teachers collected illegal fees from school children, BEO issued order to refund the money छत्तीसगढ़: शिक्षकों ने वसूले स्कूली बच्चों से अवैध फीस, BEO ने जारी किया पैसे वापस करने का आदेश

 भाटापारा: विकासखण्ड के कोसमंदा ग्राम के शासकीय स्कूल में शिक्षकों पर 9वीं,10वीं,11वीं,12वीं कक्षा के लगभग 400 बच्चों से 700 से 750 रुपए की अवैध फीस वसूली का आरोप लग रहा है। प्रभारी प्राचार्य ने बचाव करते हुए कहा कि शिक्षा डायरेक्टरेट के आदेश पर फीस ली जा रही है। 


जबकि शिक्षा संचालनालय के आदेश कॉपी के मुताबिक माध्यमिक स्कूल की फीस 380 रुपए और उच्चतर-माध्यमिक की फीस 415 रुपए लेने की फीस का प्रस्ताव हुआ है लेकिन पारित नहीं हुआ। जब कि शिक्षक 700 से 750 रुपए अवैध वसूली कर चुके थे। BEO से शिकायत करने के बाद राशि वापस करने का आदेश जारी किया गया।

ये भी पढें - 


Comments