Koo ने मई 2021 में टाइगर ग्लोबल (Tiger Global) एक निवेश राउंड में सीरीज़ बी (Series B ) फंडिंग में 30 मिलियन अमरीकी डालर जुटाए थे.Koo raised USD 30 million in Series B funding in an investment round by Tiger Global in May 2021.
दिल्ली. घरेलू माइक्रोब्लॉगिंग मंच कू (Koo) के उपयोगकर्ताओं की संख्या एक करोड़ से अधिक हो चुकी है और कंपनी ने अगले एक साल में 10 करोड़ उपयोगकर्ताओं तक पहुंचने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य तय किया है. कू के सह-संस्थापक, मयंक बिदावतका ने इस संबंध में बातचीत किया. आइए जानते हैं पूरी बातचीत…
कू का भविष्य
Koo ने अभी कंटेंट क्रिएटर्स की कमाई को लेकर ऐसी कोई योजना नहीं बनाई हैं और फिलहाल Koo अपने यूज़र्स के लिए कई ऐसी चीज़ों पर काम कर रहा है जो आगे आने वाले वक़्त में यूज़र्स को लाभ के साथ साथ नए अवसर भी प्रदान कर सकें. क्या Koo अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अन्य बाजारों में प्रवेश करने की योजना बना रहा है?आज Koo 150 से अधिक देशों में डाउनलोड किया जा सकता है. फिलहाल Koo भारत के अलावा नाइजीरिया में उपलब्ध है और हम आने वाले समय में जब किसी और देश में Koo लांच करेंगे तब वहां कम्युनिटी बनाने के प्रयासों पर ज़रूर चर्चा करेंगे.
मिलियन अमरीकी डालर जुटाए गए
Koo ने मई 2021 में टाइगर ग्लोबल (Tiger Global) एक निवेश राउंड में सीरीज़ बी (Series B ) फंडिंग में 30 मिलियन अमरीकी डालर जुटाए थे. इसमें मौजूदा निवेशकों ने भी नए राउंड में भाग लिया. आईआईएफएल (IIFL) और मिराए एसेट्स अन्य नए निवेशक हैं जो इस राउंड के साथ कैप टेबल पर आए हैं. मौजूदा निवेशक एक्सेल पार्टनर्स (Accel Partners), कलारी कैपिटल (Kalari Capital), 3one4 कैपिटल, ब्लूम वेंचर्स (Blume Ventures) और ड्रीम इनक्यूबेटर (Dream Incubator) ने भी इस राउंड में भाग लिया है.
कू पर आएंगे कई नए फीचर्स
Koo भारत की भाषाओं को काफी अच्छी तरह से जनता है और प्लेटफार्म कुछ ऐसा बनाया गया है जिससे की 100 करोड़ भारतीय लोगों को इसका पूरा फायदा मिल सके. क्योंकि हमारे देश में सबसे ज्यादा भाषाएं बोली जाती हैं. ऐसे में एक ऐसा प्लेटफॉर्म तैयार करना जरूरी था जिसे हर भारतीय इस्तेमाल कर पाए. बस इसी सोच को लेकर हमने Koo तैयार किया. Koo पर टॉक तो टाइप फीचर (Talk To Type) और डार्क मोड फीचर (Dark Mode) के बाद अब Koo में ट्र्रान्सलेशन (Translation) फीचर लाया है जिससे कि यूज़र्स ऑटोमेटिकली (automatically) अपनी कू (Koo- s) को रियल टाइम में 8 भारतीय लैंग्वेजे में ट्रांसलेट (Translate) कर सकते हैं.
कई पदों पर हायरिंग करेगी Koo
देसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कू(Koo) अगले एक साल में अपने कर्मचारियों की संख्या बढ़ाकर 500 तक करेगी. इसके लिए कंपनी इंजीनियरिंग, प्रोडक्ट्स और कम्यूनिटी मैनेजमेंट टीमों में नियुक्ति करने की योजना बना रही है. ट्विटर (Twitter) के भारतीय अल्टरनेटिव कहे जाने वाले कू के पे-रोल में फिलहाल 200 कर्मचारी है. कू के को-फाउंडर अप्रमेय राधाकृष्ण ने बताया, कंपनी में फिलहाल 200 कर्मचारी है. इंजीनियरिंग, प्रोडक्ट्स और कम्यूनिटी मैनेजमेंट जैसे विभागों में नई नियुक्ति के साथ अगले एक साल में कर्मचारियों की संख्या 500 पर पहुंच जाएगी
Comments
Post a Comment
Thanks For Reading Our Blog !