SSC GD Recruitment 2021: GD भर्ती में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थी ध्यान दें, अब नए नियमों के साथ होगा आपकी आंसर शीट का मूल्यांकन..Candidates going to appear in GD recruitment, pay attention, now your answer sheet will be evaluated with new rules

SSC GD Recruitment 2021:

CityDmt.Com -  education jankari  के लिए हमारे साथ  बने रहे - कर्मचारी चयन (SSC) द्वारा आयोजित की जाने वाली जनरल ड्यूटी (GD) कांस्टेबल भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 16 नवंबर, 2021 से 15 दिसंबर, 2022 के बीच होनी है। इस भर्ती प्रक्रिया में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को भारतीय अर्धसैनिक बलों में नियुक्त किया जाता है।



 GD कांस्टेबल भर्ती 2021 के जरिये कुल 25,271 पदों पर भर्तियां की जानी है और इसके लिए 17 जुलाई से 31 अगस्त के बीच आवेदन मांगे गए थे। इससे पहले SSC GD कांस्टेबल की भर्ती साल 2018 में निकली थी, इसलिए इस बार की भर्ती को लेकर अभ्यर्थी काफी उत्सुक हैं और इसमें शामिल होने के लिए लाखों की संख्या में अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं

लागू हुआ है ये नया नियम 

GD कांस्टेबल परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों को इस बार थोड़ा संभलकर प्रश्नों का जवाब देने की जरूरत है। इस परीक्षा में पहली बार नेगेटिव मार्किंग की व्यवस्था लागू की जा रही है। इससे पहले की GD भर्तियों में गलत उत्तर देने पर अभ्यर्थियों का कोई मार्क्स नहीं काटा जाता था, लेकिन इस बार की परीक्षा में गलत उत्तर देने पर अभ्यर्थियों के मार्क्स काटे जाएंगे।

आपके ऊपर पड़ेगा जबरदस्त प्रभाव

GD कांस्टेबल भर्ती में नेगेटिव मार्किंग की व्यवस्था लागू किए जाने का आपके ऊपर भी जबरदस्त प्रभाव पड़ेगा। इस परीक्षा में अब प्रत्येक गलत उत्तर के लिए अभ्यर्थियों का 0.25 अंक काट लिया जाएगा। ऐसे में थोड़े से भी गलत जवाब आपको नौकरी की रेस से बाहर कर सकते हैं, इसलिए आप इस परीक्षा में संभलकर जवाब दे। 

किस पैटर्न पर होगी परीक्षा

GD कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा में अभ्यर्थियों से कुल 100 अंक के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे और इन्हें हल करने के लिए उन्हें 90 मिनट का समय मिलेगा। इस परीक्षा में अभ्यर्थियों से जनरल इंटेलीजेंस और रीजनिंग, एलीमेंट्री मैथेमेटिक्स, जनरल नॉलेज और जनरल अवेयरनेस तथा भाषा (हिंदी या इंग्लिश) विषयों से 25-25 अंक के 25 प्रश्न पूछे जाएंगे। 

कैसे करें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी


अगर आप SSC GD, UP SI, NDA/NA या अन्य किसी भी तरह के प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो पक्की एवं बेहतर तैयारी करने के लिए आप सफलता के फ्री कोर्स से जुड़ सकते हैं। एक्सपर्ट्स फैकल्टीज के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे इन कोर्सेस में आपको स्टडी क्लासेज के साथ फ्री-मॉक टेस्ट और ई-बुक्स जैसी अन्य ढेरों सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाती हैं। आप इन कोर्सेस से सफलता एप डाउनलोड करके भी जुड़ सकते हैं और साथ ही डेली करेंट अफेयर्स और वीकली, मंथली करेंट अफेयर्स का भी बिल्कुल फ्री में लाभ उठा सकते हैं।

Comments