Creditors aur Sundry debitors क्या है
हेलो दोस्तों आप का हमारे वेबसाइट citydmt.com पर स्वागत करते है । अगर आप tally सिख रहे है और टैली की पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप एक सही वेबसाइट पर आये है । आप का जादा वक्त न लेते हुए में आप को sundry creditors aur sundry debitor क्या है ,लेनदार और देनदार की पूरी जानकारी हिंदी में दूगा ।
sundry creditors - विविध लेनदार
'' जब हम किसी व्यक्ति या संस्था से उधार माल खरीदते purches करते है । जिसका आगे चल कर पैसा चुकाना होता है तब वहा हमारा विवध लेनदार sundry creditors कहलाता हैै । ''
उदाहरण - दोस्तों उदाहरण के लिए इसे इस प्रकार से समझ सकते है ।
1. ओम से उधार माल ख़रीदा purches किया ।
दोस्तों यह पर हम माल खरीद रहे है तो हम देनदार हुए और ओम लेनदार जो की हम से पैसा रोकड़ लेगा ।
तो दोस्तों इस प्रकार से sundry creditors को हम आसानी से पहचान सकते है की जब कोई लेख प्रविष्टी purches खरीद ( क्रय ) होगा तो वह sundry creditors होगा आप को बता दे की इस की entry F9 purches voucher में करते है आपके समझने के लिए 5 उदाहरण निचे है ।
sundry creditors
1. सोनू से माल ख़रीदा
2. रवि से माल ख़रीदा
3. शोमेश से माल ख़रीदा
4. राकेश से माल ख़रीदा
5. मोहन से माल ख़रीदा
sundry debitor - विविध देनदार
'' जब किसी व्यक्ति या संस्था को उधार माल बेचते है तब वह हमारा विविध देनदार sundry debitor कहलाता है। ''
उदाहरण - दोस्तों उदाहरण के लिए इसे इस प्रकार से समझ सकते है ।
1. om को माल बेचा
दोस्तों यह पर बेचने वाले हम लेनदार है और खरीद ने वाला ओम देनदार है यह पर देनदार हम को पैसा देगा ।
तो दोस्तों इस प्रकार से हम sundry debitors को आसानी से पहचान सकते है जब माल को बेचा sales ( विक्रय ) होता है तब sundry debitors आएगा इस की entry F8 sales voucher करते है इस का उदाहरण 5 इस प्रकार है ।
sundry debitors
1. राम को माल बेचा
2. रमेश को माल बेचा
3. मुकेश को माल बेचा
4. नीरज को माल बेचा
5. हेम को माल बेचा
Comments
Post a Comment
Thanks For Reading Our Blog !