Contra voucher क्या है in hindi
हेलो दोस्तों आज की पोस्ट में हम जानेंगे कि कॉन्ट्रा वाउचर क्या है और इसके लिए एंट्री किस प्रकार से कर सकते हैं तथा किस प्रकार से होता है तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं आज का पोस्ट Contra voucher क्या है in hindi
Contra voucher क्या है meaning in hindi
Contra voucher क्या है मतलब कि जब हम पैसा निकालते हैं या पैसा जमा करते हैं तथा पैसा ट्रांसफर करते हैं उस समय कॉन्ट्रा वाउचर का यूज किया जाता है
Contra voucher में सिर्फ उसी ट्रांजैक्शन लेन देन का जिक्र किया जाता है जिसमें कैसे अकाउंट अथवा Bank बैंक अकाउंट समिल होते हैं
Contra voucher नियम
1. Deposit - Bank account -Dr
Cash account - Cr
2. Withdraw - Bank account - Cr
Cash account - Dr
3. Transfer - Bank account ( name) Dr
Bank account ( name) Cr
Contra voucher shortcut kay
आप को बता दे कि tally में shortcut Contra voucher को open करने के लिए F4 press करें
Note - दोस्तों आशा करता हूं कि यह Tally की जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और आप अपने दोस्तों को जरुर शेयर करेंगे ताकि उसको भी पता चल सके कि Contra voucher क्या है in hindi कैसे होता है और अन्य जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट पर बने रहें..........थैंक यू
Fantastic
ReplyDeleteVery nicely with a good day I will be able to attend this event is on my phone
ReplyDelete