पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी सेमेस्टर परीक्षा (दिसम्बर-जनवरी) 2021-22 उत्तर पुस्तिका वितरण संबंधी सूचना
सेमेस्टर परीक्षा (दिसम्बर-जनवरी) 2021-22 उत्तर पुस्तिका वितरण संबंधी सूचना
परीक्षा केन्द्र क्रमांक-401, बी.सी.एस. शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, धमतरी (छ.ग.) के एम.ए./एम.एस.सी./एम.कॉम. प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर तथा बी.बी.ए. प्रथम, तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर, एल एल.बी.भाग-एक, दो एवं तीन (प्रथम सेमेस्टर), डी.सी.ए., पी.जी. डी. सी.ए. प्रथम सेमेस्टर (मुख्य / भूतपूर्व / एटीकेटी) तथा एलएल.बी.भाग-एक, दो एवं तीन-द्वितीय सेमेस्टर (भूतपूर्व/एटीकेटी) के परीक्षार्थियों को सूचित किया जाता है कि उनकी आवश्यक उत्तर पुस्तिका का वितरण महाविद्यालय के ग्रन्थालय भवन काउण्टर से
प्रातः 10.30 बजे से 02.00 बजे तक किया जायेगा।
उत्तर पुस्तिका प्राप्त करने के इच्छुक परीक्षार्थी अपने साथ प्रवेश पत्र की मूल प्रति एवं उसकी एक फोटो कापी अवश्य लावें एवं निर्धारित तिथि में स्वयं उपस्थित होकर उत्तर पुस्तिका प्राप्त कर लेवें। स्वयं परीक्षार्थी के अलावा किसी अन्य व्यक्ति को उत्तर पुस्तिका प्रदान नहीं की जाएगी। निर्धारित तिथि में निर्धारित कक्षाओं के ही परीक्षार्थी उत्तर पुस्तिका प्राप्त करने महाविद्यालय आये तथा कोविड-19 वायरस संक्रमण को रोकने हेतु राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा जारी गाईडलाइन का पालन अवश्य करें:
Comments
Post a Comment
Thanks For Reading Our Blog !